/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/03/uorfi-javed-59.jpg)
uorfi javed( Photo Credit : social media)
Uorfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने अजीबो-गरीब फैशन की वजह से लाइम लाइट बटोरने वाली उर्फी अपने ही कपड़ों से घायल हो गई हैं. हाल में उर्फी को मुंबई के ब्रांदा में बेहद हॉट अवतार में स्पॉट किया गया था. एक्ट्रेस ग्रीन कलर की साइड कट ड्रेस में नजर आई थीं. उर्फी ने बताया इस आउटफिट ने उन्हें काफी चोट पहुंचाई है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.
साइड कट ड्रेस में नजर आईं थी उर्फी
उर्फी जावेद ने कल रात (मंगलवार) को अपने दोस्तों के साथ डिनर डेट पर गई थीं. इस मौके पर उर्फी ने कमर से दोनों साइड पर कट लगी हुई ग्रीन कलर की सुपरसेक्सी बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की थी. इसमें उर्फी काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. हालांकि, तारों से बुनी ये ड्रेस इतनी टाइट थी कि उर्फी इसमें मुश्किल से ही चल पा रही थी. फिर भी एक्ट्रेस ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
वियर्ड ड्रेस से घायल हुईं फैशन दीवा
डिनर डेट के बाद उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि इस ड्रेस ने उनके शरीर पर जख्म कर दिए हैं. वो घायल हो गई थीं. एक्ट्रेस ने कमर पर चोट के निशानों की तस्वीर भी पोस्ट की हैं. हालांकि, उर्फी को इन जख्मों से खास फर्क नहीं पड़ा है उन्होंने इसे कीमती बताया.
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा- आप देख सकते हैं ड्रेस में सच के तार थे जिससे मेरी स्किन पर खरोंचे आई हैं लेकिन ये सब कीमती था क्योंकि मैं बेहद खूबसूरत लग रही थी. उर्फी ने इस ड्रेस के साथ गोल्डन जूलरी कैरी की थी.
इससे पहले उर्फी कांच, ब्लेड से लेकर चेन तक से बने ड्रेस पहन चुकी हैं. चेन से बनी ड्रेस से भी उर्फी काफी घायल हो गई थीं. उनकी गर्दन पर खरोंचों के निशान आए थे. उर्फी सोशल मीडिया पर अपने वियर्ड फैशन से खूब सुर्खियां बटोरती हैं.