Advertisment

ग्लैमर वर्ल्ड से हुईं परेशान, 3 साल बाद फिर किया कमबैक, जानें क्या बोलीं 'उडारियां' फेम अदिति भगत?

एक्ट्रेस अदिती भगत ने उडारियां से पहले ये इंडस्ट्री छोड़ दी थी और अपने घर पटना लौट गई थी. चलिए जानते हैं उनके एक्टिंग करियर के बारे में...

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aditi Bhagat

Aditi Bhagat ( Photo Credit : @_aditibhagat)

Advertisment

Aditi Bhagat on Acting Career: कलर्स का सबसे चर्चित शो उडारियां (Udaariyan) टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो ने अब तक एक हजार से ज्यादा एपिसोड पूरे कर लिए हैं. अब सीरियल में 15 साल का लीप देखने को मिलेगा. शो नए पात्रों और कहानियों के साथ एक नया अध्याय शुरू करने के लिए तैयार है. लेकिन  शो में दर्शकों की आसमा यानी एक्ट्रेस अदिती भगत (Aditi Bhagat) नई कहानी के साथ नए चेहरे में नजर आएंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि अदिती ने उडारियां से पहले ये इंडस्ट्री छोड़ दी थी और अपने घर पटना लौट गई थी. चलिए जानते हैं उनके एक्टिंग करियर के बारे में...

मुंबई में झेलनी पड़ी परेशानी

एक्ट्रेस अदिती भगत पटना की रहने वाली है और उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की है. एक्ट्रेस बताती है कि 'कॉलेज में पढ़ाई करते हुए मेरे दोस्तों ने कहा कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं. फिर मैंने ऑडिशन देने शुरू किया. इसके बाद मुझे'स्पाई बहू' शो मिला, जिसे करके मुझे काफी अच्छा लगा. मेरे परिवार ने भी मेरा सपोर्ट किया. मुझे ग्लैमर वर्ल्ड में आना था, लेकिन जब मुंबई आई तो यहां बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. मैं इससे परेशान हो गई थी और मैंने शो छोड़ दिया.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aditi Bhagat (@_aditibhagat)

मुंबई से वापस लौंटी पटना

एक्ट्रेस ने बताया शो छोड़ने के बाद लॉकडाउन लग गया था और वो दो साल तक पटना में अपने घर पर रही. इसके बाद एक्ट्रेस अदिती पुणे आई और उन्होंने एक डांस एकेडमी खोली. लेकिन इस दौरान उन्हें एहसास हुआ की वो एक्टिंग के बिना नहीं रह सकती है. ऐसे में तीन साल के ब्रेक के बाद उन्होंने वापस ट्राय किया और फिर उडारियां में काम मिल गया.एक्ट्रेस ने ये भी कहा की वो लाइफ से खुश हैं, लेकिन मुंबई में अभी भी काफी दिक्कतें हैं. 

उडारियां में लीप के बाद क्या होगा रोल?

उडारियां में अब आशमा का कैरेक्टर खत्म हो जाएगा. ऐसे में अदिती ने बताया कि 'अब मैं शो में आसमा की जगह उसकी बेटी हानिया का रोल प्ले कर रही हूं. हानिया रियल लाइफ में झल्ली सी है. मैं रियल लाइफ में कुछ ऐसी ही हूं, इसलिए मुझे शरगुन मेहता मैम ने ये रोल ऑफर किया. मैं एक एक्टर हूं और स्क्रीन पर हर तरह का रोल प्ले करने की कोशिश करूंगी. वहीं अपनी लव लाइफ के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि वो 4 साल से सिंगल हैं और शादी कब होगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Source : News Nation Bureau

Aditi Bhagat Acting Story Udaariyan Aditi Bhagat बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News मनोरंजन समाचार
Advertisment
Advertisment
Advertisment