Meera Deosthale: टीवी इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों में स्टार्स ने प्रोड्यूसर्स पर पैसा खाने के आरोप लगाए हैं. कृष्णा मुखर्जी के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने शो प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ये हैं मीरा देवस्थले (Meera Deosthale) जिन्होंने विद्या और उड़ान जैसे शोज से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उड़ान शो में मीरा ने चकोर का किरदार निभाया था. हाल में मीरा देवस्थले ने एक शो प्रोड्यूसर पर पैसा गबन करने और शोषण करने के आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस के इस बयान से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी मच गई. मीरा ने शो निर्माता महेश पांडे (Mahesh Pandey) पर बकाया न चुकाने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed On Tv Industry: उर्फी जावेद का खुलासा, स्टार्स को कुत्तों जैसा ट्रीट करते हैं प्रोड्यूसर
प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि मीरा देवस्थले टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने उड़ान की चकोर बनकर खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस करीब 3 साल तक शो का हिस्सा रही थीं. फिर उन्हें कलर्स के शो विद्या में टाइटिलर का रोल मिला. हालांकि ये शो 2020 में कोरोना महामारी के चलते बंद हो गया था. शो के निर्माता महेश पांडे (Mahesh Pandey) पर मीरा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका पैसा नहीं दिया है. वह पिछले 4 साल से अपना बकाया चुकाने के लिए गिड़गिड़ा रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/cef6a7ed3680b12610342b56e68bbb139cef217230e8ffdd67c1a759e41bbba5.jpg)
4 साल से अटकी है एक्ट्रेस की मेहनत की कमाई
एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर शो एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, महेश पांडे प्रोडक्शंस... अब 4 साल हो गए हैं. प्रोडक्शन हाउस ने विद्या के बाद गुप्ता ब्रदर्स का निर्माण किया. प्रोडक्शन हाउस पर लगातार काम चल रहा है. 4 साल से मेरा बकाया भी नहीं देना, इसके लिए आपने मुझसे भीख मांगने जैसी स्थिति कर दी है ये पूरी तरह से उत्पीड़न है. 4 साल पहले काटे गए टीडीएस का भुगतान अभी भी सरकार को नहीं किया गया है. मुझे मेरी मेहनत की कमाई देकर कोई एहसान नहीं किया गया. यह अन्याय असहनीय है। मुझे मेरा बकाया दें."
मीरा ने CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) में और बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन दोनों ही जगह उनके हक़ की आवाज़ के लिए कुछ खास नहीं हुआ. मीरा ने करीब 3 से 4 लाख बकाया होने का दावा किया है.
Source :News Nation Bureau