'ये है मोहब्बतें' की इशिता भल्ला उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी लाखों लोगो की फेवरेट है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सीरियल में ट्विस्ट लाने के लिए इशिता की मौत हो जाएगी।
ये खबर खूब वायरल हुई और शो के फैंस के लिए खुशखबरी है। एकता कपूर ने वायरल हुई इन खबरों पर विराम लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर दिव्यांका के साथ एक तस्वीर साझा की है।
उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है, 'इशिता के किरदार की मौत सिर्फ एक मजाक है। इशिता इस शो की आत्मा है और इस किरदार की मौत कैसे हो सकती है?'
इस बात का पता तब चला जब 'ये है मोहब्बतें' के निदेशक संदिप सिकंद और एकता कपूर का एक वीडियो सामने आया जिसमें एकता कपूर इशिता के किरदार की मरने की बात कर रही हैं।
और पढ़ें: कैटरीना कैफ ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, दीपिका ने दिया ये जवाब
दिव्यांका इन दिनों 'नच बलिए 8' और 'ये हैं मोहब्बते' की शूटिंग में व्यस्त है।
दिव्यांका त्रिपाठी स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें की लीड एक्ट्रेस हैं।' वह शुरुआत से इस शो से जुड़ी हैं और इसका एक अहम हिस्सा है। शो में एक्टर करण पटेल उनके पति के रोल में हैं।
In Pics: Asia spa Magazine के कवर पेज पर सोहा अली खान के बेबी बंप की तस्वीर वायरल
Source : News Nation Bureau