Advertisment

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस बनी मां, शेयर की ये तस्वीर

प्रियंका (Priyanka Chibber) के पति विकास कलंतरी (Vikas Kalantri) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस बनी मां, शेयर की ये तस्वीर

प्रियंका छिब्बर (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisment

टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta kya Kehlata Hai) से फेमस होने वाली प्रियंका छिब्बर (Priyanka Chibber) एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस प्रियंका छिब्बर मां बन गई हैं और बेटे को जन्म दिया है. प्रियंका (Priyanka Chibber) के पति विकास कलंतरी (Vikas Kalantri) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है.

विकास कलंतरी (Vikas Kalantri) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'We have been blessed with a #Babyboy Mom and son both are healthy.'

यह भी पढ़ें- Photo: आलिया भट्ट ने परिवार के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

हाल ही में प्रियंका ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया था. इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.

View this post on Instagram

Completing my 9 months in few days coming closer to the delivery date I realised I have to upload this pic before I deliver. It’s one of my favourite pic showing how amazing I felt getting clicked with my naughty fluttering little one inside my belly. All these cute little moments inside make me feel curious and happy at the same time. I am sure all mothers go thru the same experience so this is just me expressing my feelings. To all the expecting mothers I insist capture these beautiful moments so that you can look back and enjoy all the lovely memories ❤️ #babycomingsoon👣 #mothersdiary #girlorboy #momtobe #postivevibes #positivethoughts #thankful #fewdaystogo #picturetime #picoftheday #38weekspregnant #mommatobe #mothers #mommyfashion #mommyblogger #influencer #blogger #maternityphotography #babybellybump #bump #priyankakalantri #priyankavikaaskalantri #pregnancy #pregnant #preg #pregnantbelly #mom #instamom #babys

A post shared by Priyanka Vikaas Kalantri (@priyankavikaaskalantri) on

हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chibber) ने अपनी प्रेग्‍नेंसी के 35वें महीने में अपने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया था, जिसमें मां बनने की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी. फ्लोरल ड्रेस में प्रियंका काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. प्रियंका सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रेग्‍नेंसी के हर फेज को अपने फैंस के साथ साझा करती रहती थी.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की हुई वापसी, शेयर किया ये खास मैसेज

प्रियंका छिब्बर (Priyanka Chibber) वैसे तो कई शोज में दिखी हैं लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta kya Kehlata Hai) है से मिली. प्रियंका (Priyanka Chibber) ने सीरियल पलकों की छाव में और रंग बदलती ओढ़नी में भी काम किया है. फिलहाल प्रियंका छोटे पर्दे से दूर हैं. बता दें कि प्रियंका और विकास (Vikas Kalantri) साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे.वहीं विकास कलंतरी (Vikas Kalantri) बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिख चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chibber Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Priyanka Chibber photoshoot Priyanka Chibber baby photo
Advertisment
Advertisment
Advertisment