चंद्रकांता के प्रिंस वीरेंद्र प्रताप सिंह ने 'कुल्फी कुमार...' के लिए लिखा रैप

TRP रेटिंग में पांचवे पायदान पर काबिज टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में रैपर की भूमिका निभा रहे अभिनेता विशाल आदित्य सिंह अपनी प्रतिभा के इस्तेमाल से खुश हैं।

TRP रेटिंग में पांचवे पायदान पर काबिज टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में रैपर की भूमिका निभा रहे अभिनेता विशाल आदित्य सिंह अपनी प्रतिभा के इस्तेमाल से खुश हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
चंद्रकांता के प्रिंस वीरेंद्र प्रताप सिंह ने 'कुल्फी कुमार...' के लिए लिखा रैप

विशाल आदित्य सिंह (फाइल फोटो)

TRP रेटिंग में पांचवे पायदान पर काबिज टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में रैपर की भूमिका निभा रहे अभिनेता विशाल आदित्य सिंह अपनी प्रतिभा के इस्तेमाल से खुश हैं। उन्होंने शो के लिए खुद गीत लिखे हैं।

Advertisment

'चंद्रकांता' में प्रिंस वीरेंद्र प्रताप सिंह (वीर) के रूप में नजर आए अभिनेता रैपर की भूमिका के लिए उत्साहित हैं।

विशाल ने कहा, 'मैं इस तरह की भूमिका का इंतजार कर रहा था। इस शो में मेरा किरदार तेवर मनमौजी, तुनकमिजाजी है और सबसे अच्छा यह है कि मैं रैप कर सकता हूं।'

उन्होंने कहा, 'इस शो ने मुझे मेरी प्रतिभा का इस्तेमाल करने का मौका मिला। मुझे यह पसंद है।'

बता दें कि यह सीरियल 19 मार्च 2018 से स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है। इस शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि टीआरपी रेटिंग में यह पांचवे पायदान पर पहुंच गया है।

Source : IANS

kulfi kumar bajewala Vishal Aditya Singh
Advertisment