'बेहद 2' के अभिनेता आशीष चौधरी ने जेनिफर विंगेट के लिए कही ये बात

जेनिफर (Jennifer Winget) ने कहा, 'माया एक बार फिर से? लेकिन क्या हम तैयार हैं? मैं उत्साहित होने के साथ ही घबराई हुई भी हूं'

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
'बेहद 2' के अभिनेता आशीष चौधरी ने जेनिफर विंगेट के लिए कही ये बात

आशीष चौधरी( Photo Credit : फोटो- IANS)

टेलीविजन शो 'बेहद 2' में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के साथ जल्द नजर आने वाले अभिनेता आशीष चौधरी (Aashish Chaudhary) का कहना है कि उनका और जेनिफर का रिश्ता काफी मजबूत है. आशीष ने कहा, 'किरदार की मांग के अनुसार मैं इसे अपने करियर के शुरुआती प्रयास के तौर पर ले रहा हूं, ताकि भविष्य में बड़े और अच्छे मौके पा सकूं. 'बेहद 2' को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और मैं सुनिश्चित हूं कि यह काफी मजेदार होने वाला है.

Advertisment

जेनिफर बुद्धिमान और मेहनती कलाकार हैं. वह एक ऐसी इंसान हैं, जिनसे मेरे रिश्ते काफी मजबूत हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस परियोजना में उनकी उपस्थिति शो को चयनित करने के मेरे फैसले को आसान कर देगी.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: आयुष्मान खुराना ने 'बाला' के अंदाज में दी अक्षय कुमार को बधाई, कहा- बाला को पुकारा, बाला आ गया

वहीं इस बारे में जेनिफर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह शो को लेकर उत्साहित होने के साथ ही थोड़ी घबराई हुई भी हैं.

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: अवार्ड शो के दौरान रणवीर सिंह ने की ये गलती तो अनुष्का शर्मा ने सबके सामने लगा दी डांट

जेनिफर ने कहा, 'माया एक बार फिर से? लेकिन क्या हम तैयार हैं? मैं उत्साहित होने के साथ ही घबराई हुई भी हूं. मुझे उम्मीद है कि हर पल मुझ पर प्यार बरसाने वाले मेरे दर्शकों को शो का सीक्वल पसंद आएगा. इस बार माया की हद सभी बाधाओं को तोड़ने वाली है.' 'बेहद 2' का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. शो में शिविन नारंग भी हैं.

Source : आईएएनएस

Ashish Chaudhary tv news hindi Beyhadh 2 jennifer winget
      
Advertisment