Advertisment

टीआरपी की रेस में 'खतरों के खिलाड़ी' को पछाड़ने में नाकाम रहे ये सीरियल

टीवी की दुनिया में हलचल पैदा करने वाली टीआरपी की रेटिंग आ गई है। 34वें हफ्ते भी रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी' अपना जलवा कायम रखा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
टीआरपी की रेस में 'खतरों के खिलाड़ी' को पछाड़ने में नाकाम रहे ये सीरियल

इस हफ्ते 'खतरों के खिलाड़ी' को पछाड़ने में नाकाम रहे ये सीरियल

Advertisment

टीवी की दुनिया में हलचल पैदा करने वाली टीआरपी की रेटिंग आ गई है। 34वें हफ्ते भी रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी' अपना जलवा कायम रखने में कामयाब रहे। कलर्स पर आने वाला शो यह शो पिछले कई हफ्तों से टीआरपी की दौड़ में लगातार अव्वल नंबर पर बना हुआ है।

वहीं जी टीवी पर आने वाला 'सा रे गा मा पा' लिटिल चैम्पस टीआरपी की लिस्ट में इस हफ्ते भी दूसरे पायदान पर काबिज है। इस शो में हिमेश रेशमिया, जावेद अली और नेहा कक्कर तीन जज हैं।

बता दें इस हफ्ते कई सीरियल अपने पायदान से उतरते नजर आए, तो कुछ टीआरपी की लिस्ट में बाजी मारते हुए दिखाई दिये। इस बार पब्लिक ने कई सीरियल्स को उसकी जगह पर बनाए रखा है।

और पढ़ें: जिया खान सुसाइड मामला: बॉम्बे हाई कोर्ट ने सूरज पंचोली के खिलाफ ट्रायल चलाने का दिया आदेश

Source : News Nation Bureau

tv trp tv serials trp week 34
Advertisment
Advertisment
Advertisment