Advertisment

'ये है मोहब्बतें' के सेट पर जानें रेयांश को क्यों कहा जाता है 'मेल इशिता'

ये है मोहब्बतें एक मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित सीरियल है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'ये है मोहब्बतें' के सेट पर जानें रेयांश को क्यों कहा जाता है 'मेल इशिता'

रेयांश सिंह चड्ढा (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisment

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) 'ये हैं मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) में कई सालों से इशिता का किरदार निभा रही हैं, लेकिन ये उनके सह-कलाकार रेयांश सिंह चड्ढा हैं जिन्हें शो के सेट पर 'मेल इशिता' के नाम से जाना जाता है. इस पर रेयांश का कहना है, 'एक समय था जब सेट पर लोग मुझे मेल इशिता कहते थे, क्योंकि कहानी में मैं इकलौता ऐसा था जो यह देखने की कोशिश करता था कि परिवार ठीक है या नहीं.'

यह भी पढ़ें- लियोनार्डो डिकैप्रियो ने शेयर की अमेजन के जंगलों में लगी आग की तस्वीर, कहा- कम मीडिया कवरेज क्यों

उन्होंने आगे कहा, 'यदि कोई परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता तो मैं समझ जाता था कि यही वह इंसान है. इसलिए इशिता के बाद ऐसा करने वाला करण (उनका किरदार) ही था. वह परिवार की रक्षा करती थी और सभी की संरक्षक रही है. सभी में, मैं ही इकलौता ऐसा था जिसे अगर उसके परिवार की समस्या के बारे में पता लग जाता था और वह उनकी सुरक्षा के लिए आगे आता था.'

यह भी पढ़ें- वेब सीरीज में दिखेंगी चित्रांगदा सिंह, जल्द शुरू होगी शूटिंग

जहां से इसकी शुरुआत हुई थी वहां से उसका किरदार काफी बदल गया था.

रेयांश (Reyaansh) ने आगे कहा, 'यह ग्राफ इतना बढ़ा कि यह शो का मेल इशिता बन गया. इसलिए जब कभी इशिता नहीं होती और परिवार पर कोई आंच आता है तो एकमात्र वही ऐसा है जो परिवार की मदद करता है और उन्हें बचाता है.' बता दें कि ये है मोहब्बतें एक मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित सीरियल है. जिसमें  रमन भल्ला (करन पटेल ) और इशिता अइयर (दिव्यांका त्रिपाठी ) की प्रेम गाथा जो उनकी बेटी रूही(रुहानिका धवन) के कारण जुड़ा हुआ है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi Ye Hai Mohabbatein Divyanka Tripathi Reyaansh
Advertisment
Advertisment
Advertisment