Naagin फेम Sayantani Ghosh ने बताई आपबीती, ब्रेस्ट पर पूछे गए 'घटिया' सवाल

बॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउच या बॉडी शेमिंग से जुड़े खुलासे होते रहते हैं. लेकिन टीवी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही. हाल ही में 'नागिन' (Naagin) फेम सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने अपने साथ हुई बॉडी शेमिंग से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउच या बॉडी शेमिंग से जुड़े खुलासे होते रहते हैं. लेकिन टीवी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही. हाल ही में 'नागिन' (Naagin) फेम सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने अपने साथ हुई बॉडी शेमिंग से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
sayantani ghosh

बॉडी शेमिंग पर सायंतनी का छलका दर्द( Photo Credit : @sayantanighosh0609 Instagram)

बॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउच या बॉडी शेमिंग से जुड़े खुलासे होते रहते हैं. लेकिन टीवी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही. वहां भी एक्ट्रेसेस को अपने शुरुआती करियर में ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा है. इस बीच हाल ही में 'नागिन' (Naagin) फेम सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने अपने साथ हुई बॉडी शेमिंग से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. वहीं, इस पर उनके फैंस का भी गुस्सा फूट पड़ा है. वे इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment

बता दें कि इस बात का खुलासा खुद सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि उनसे उनका ब्रेस्ट साइज पूछा जाता था. उनसे ये सवाल पूछने वाले लोग कोई बड़ी उम्र के नहीं, बल्कि टीनेजर्स होते थे. एक्ट्रेस बताती हैं कि ये सब सुनकर उनका दिमाग खराब हो जाता था. उन्हें समझ नहीं आता था कि उनके साथ क्या हो रहा है. इन सबका उन पर काफी असर हो रहा था. 

इसके अलावा एक्ट्रेस (Sayantani Ghosh) ने 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' के मौके पर नोट साझा करते हुए अपने साथ हुए एक मामले की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि एक शख्स ने उनसे ब्रेस्ट साइज पूछा. लेकिन इस बार उन्होंने बिना कुछ सोचे और डरे तुरंत जवाब दिया. जिसके बाद से ये चीजें थोड़ी ठीक हो रही हैं. सायंतनी का कहना है कि किसी को भी अपने साथ हो रही बुरी चीजों पर खुलकर बात करनी चाहिए. चाहे वो बॉडी शेमिंग ही क्यों न हो. 

यह भी पढ़ें- फिल्में नहीं Akshay Kumar के लिए 'दिन' रखते हैं मायने! एक्टर ने कही ये बात

सायंतनी (Sayantani Ghosh) आगे ये भी कहती हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर मर्दों को फीमेल ब्रेस्ट साइज जानने में इतनी दिलचस्पी क्यों होती है. यहीं नहीं, कुछ लड़कियां भी ये सब बातें करती नज़र आ ही जाती हैं. उनका मानना है कि हर कोई अपनी लाइफ में कुछ-न-कुछ पाने के लिए स्ट्रगल कर रहा है. ऐसे में किसी का साइज मैटर नहीं करता. लोगों को अपना दिल बड़ा कर हर किसी को उनके बॉडी टाइप से अपनाना चाहिए.

tv stars body shaming Sayantani Ghosh Body Shaming Sayantani Ghosh Comment Sayantani Ghosh Breast Size Sayantani Ghosh body shaming
Advertisment