6 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं शिवांगी जोशी, फेल हो गई थी किडनी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार शिवांगी जोशी पिछले 6 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार शिवांगी जोशी पिछले 6 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Shivangi joshi

शिवांगी जोशी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार शिवांगी जोशी पिछले 6 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर अपनी बीमारी के बारे बताया था लेकिन अब फिक्र करने की कोई बात नहीं है. शिवांगी को 18 मार्च को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. शिवांगी ने घर पहुंचकर एक इंस्टाग्राम लाइव किया. इसमें उन्होंने अपने फैन्स और फॉलोअर्स से बात की और सेहत को लेकर अपडेट दी. अपने लाइव सेशन में शिवांगी ने बताया कि वह 6 दिन से अस्पताल में थीं. शुरुआती समय उनके लिए बहुत मुश्किल था. क्योंकि उनकी हालत बेहद खराब थीं वह सही है बैठ या खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं.

Advertisment

घर से चल रहा है इलाज

शिवांगी ने बताया कि अब उन्हें किसी तरह की कमजोरी नहीं है लेकिन सर्जरी से रिकवर होने में तो थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल से घर आ गई हैं लेकिन अब घर पर इलाज चल रहा है. अभी उनके कुछ और टेस्ट होने बाकी हैं. शिवांगी ने अपने फैन्स से कहा कि वे उनके लिए दुआ करें ताकि उनकी रिपोर्ट्स नॉर्मल आएं.

जल्द काम पर लौटेंगी शिवांगी

शिवांगी जोशी ने इंतजार कर रहे हैं फैन्स से कहा कि वे जल्द ही काम पर वापसी करेंगी. इस लाइव सेशन के दौरान फैन्स ने शिवांगी से कई सवाल पूछे. एक यूजर ने पूछा कि क्या आर घर पर अकेली हैं तो शिवांगी ने बताया कि उनके पास एक नर्स हैं जो उनकी दवा, ड्रिप और घर की हर चीज का ध्यान रख रही हैं. जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती नर्स वहीं उनके साथ रहेंगी. बता दें कि शिवांगी पिछले एक हफ्ते से काम से दूर हैं और वह सेट को मिस कर रही हैं. उन्होंने कहा- मैं काम पर लौटने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. जैसे ही ड्रिप हटेगी मैं काम पर लौट जाऊंगी. मैं शूट, सेट और उस वाइब को बहुत मिस कर रही हूं.

शिवांगी की किडनी हो गई थी फेल

शिवांगी ने बताया, लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं नारियल पानी और पानी क्यों पी रही हूं. दरअसल मुझे किडनी में इन्फेक्शन हो गया था. मेरी किडनी फेल हो गई थी. मैं सभी से कहूंगी कि हाईड्रेटेड रहें और पानी की कमी होने से बचें.

Shivangi Joshi
Advertisment