टीवी की मशहूर 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक जल्द ही अभिनव शुक्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस खास दिन के लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है, लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने खुद अपनी शादी का कार्ड डिजाइन किया है, जो पूरी तरह से इको-फ्रैंडली है।
रुबीना ने इंस्टाग्राम पर कार्ड की फोटोज शेयर की है। इस कार्ड की खासियत यह है कि इसके साथ एक छोटा-सा पौधा भी है, जो लोगों को पेड़-पौधे लगाने का सोशल मैसेज दे रहा है। हालांकि, यह ठीक वैसा ही कार्ड है, जैसा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के लिए तैयार कराया था।
ये भी पढ़ें: TV की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, ये रही शादी की डेट
टीवी एक्ट्रेस 21 जून को शिमला में शादी करेंगी। इसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल होंगे। हालांकि, मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स आएंगे।
रुबीना ने कुछ और फोटोज भी शेयर की हैं, जिसे देखकर पता चल रहा है कि शादी की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं।
रुबीना ने अभिनव को किया था प्रपोज
बता दें कि रुबीना और अभिनव पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर कुछ दिनों बाद एक फोटो के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई। खास बात यह है कि अभिनव ने नहीं, बल्कि रुबीना ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।
रुबीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में लीड रोल निभा रही हैं। वहीं, अभिनव 'सिलसिला: बदलते रिश्तों का' में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 30 से ज्यादा की उम्र में भी यूं दिखें जवां, अपनाएं ये आसान टिप्स
Source : News Nation Bureau