TV एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने ब्वॉयफ्रेंड कुनाल वर्मा से की सगाई, इन सितारों ने दी बधाई

सगाई सेरेमनी में टीवी की दुनिया के कई सितारें शामिल हुए। भारती सिंह, अनीता हसनंदानी और अदा खान समेत तमाम सितारों ने इंस्टाग्राम पर फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
TV एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने ब्वॉयफ्रेंड कुनाल वर्मा से की सगाई, इन सितारों ने दी बधाई

पूजा बैनर्जी के साथ कुनाल वर्मा (इंस्टाग्राम फोटो)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने ब्वॉयफ्रेंड कुनाल वर्मा से सगाई कर ली। दोनों ने फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में 16 अगस्त को एक-दूसरे से रिंग एक्सचेंज की।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुनाल और पूजा पिछले 9 साल से रिलेशनशिप में थे। इनकी शादी की चर्चा काफी समय से टॉलीवुड में छाई हुई है।

सगाई सेरेमनी में टीवी की दुनिया के कई सितारें शामिल हुए। भारती सिंह, अनीता हसनंदानी और अदा खान समेत तमाम सितारों ने इंस्टाग्राम पर फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। अदा खान ने इस अंदाज में पूजा को बधाई दी।

भारती सिंह ने पूजा और कुनाल को कुछ इस तरह बधाई दी।

TV की पॉपुरल बहू अनीता हसनंदानी ने भी दोनों को सगाई की बधाई दी।

 

#Favs!

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on Aug 16, 2017 at 10:52am PDT

Pooja Banerjee
      
Advertisment