
पूजा बैनर्जी के साथ कुनाल वर्मा (इंस्टाग्राम फोटो)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने ब्वॉयफ्रेंड कुनाल वर्मा से सगाई कर ली। दोनों ने फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में 16 अगस्त को एक-दूसरे से रिंग एक्सचेंज की।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुनाल और पूजा पिछले 9 साल से रिलेशनशिप में थे। इनकी शादी की चर्चा काफी समय से टॉलीवुड में छाई हुई है।
सगाई सेरेमनी में टीवी की दुनिया के कई सितारें शामिल हुए। भारती सिंह, अनीता हसनंदानी और अदा खान समेत तमाम सितारों ने इंस्टाग्राम पर फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। अदा खान ने इस अंदाज में पूजा को बधाई दी।
A post shared by adaa (@adaakhann) on Aug 17, 2017 at 12:33am PDT
भारती सिंह ने पूजा और कुनाल को कुछ इस तरह बधाई दी।
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on Aug 16, 2017 at 9:54pm PDT
TV की पॉपुरल बहू अनीता हसनंदानी ने भी दोनों को सगाई की बधाई दी।
A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on Aug 16, 2017 at 10:52am PDT
A post shared by Nikul Desai (@nikuld) on Aug 16, 2017 at 1:59pm PDT