काम्या पंजाबी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट

तेज़ बुखार के बाद कांदिवली के गोकुल अस्पताल में कराया गया है एडमिट शो से ली है छुट्टी

तेज़ बुखार के बाद कांदिवली के गोकुल अस्पताल में कराया गया है एडमिट शो से ली है छुट्टी

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
काम्या पंजाबी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट

मशहूर टीवी कलाकार और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी काम्या पंजाबी को तेज़ बुखार के चलते हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। काम्या को कांदिवली के गोकुल अस्पताल में एडमिट कराया गया है।काम्या इस समय कलर्स के चर्चित शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में प्रीतो के किरदार में नज़र आ रही है। 

Advertisment

एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने बताया, 'मैं तेज बुखार में भी बिना ब्रेक लिए लगातार शो में काम कर रही थी। मुझे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा जहां से मैं सीधा शूटिंग के लिए जाउंगी ताकि शो में कोई रुकावट ना आए, कुछ सींस में मेरा होना जरूरी है।'

काम्या के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है और उनका ये शो शुरुआत से ही टीआरपी रेस में अच्छा शो साबित होता आ रहा है।

काम्या ने आगे बतया,'मेरी तबीयत पिछले एक महीने से ठीक नहीं है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इस बीच मैं दवाईयां खा रही थी ताकि शो पर कोई फर्क ना पड़े लेकिन पिछली रात मेरे पास एडमिट होने के अलावा कोई और चारा नहीं था।'

बीमार होने की वजह से काम्या ने 'शक्ति अस्तित्व एक एहसास की ' के शूट से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ली है। आशा करते हैं काम्या जल्द ठीक होकर अपने शो के शूट पर लौटेंगी।

और पढ़ें:1993 मुंबई हमला मामले में दोषी मुस्तफा दोसा की हार्ट अटैक से मौत

VIDEO: टॉयलेट एक प्रेम कथा का पहला गाना रिलीज, भूमि के प्यार में पागल नजर आए अक्षय कुमार

Source : News Nation Bureau

TV Actress kamya punjabi shakti astitva ke ehsaas ki Big Boss Contestant hospitalised
Advertisment