/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/29/27-kumkum1.jpg)
जूही परमार लेंगी अपने पति सचिन से तलाक (फोटो-इंस्टाग्राम)
सीरियल 'कुमकुम' से हर घर में पहचान बनाने वाली टीवी अभिनेत्री जूही परमार अब अपने पति सचिन श्रॉफ से तलाक लेने जा रही हैं। बता दें कि दोनों ने फैमिली कोर्ट में डिवोर्स के लिए पेपर फाइल कर दिया है।
जूही और सचिन साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले कुछ महीनों से इस जोड़ी के अलग होने की खबर आ रही थी। शादी के कुछ सालों बाद से ही दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे थे इसलिए लगभग आठ साल साथ रहने के बाद जूही और सचिन ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी की दुनिया के इस सुपरहिट कपल के बीच पिछले एक साल से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों एक साल से अलग रह रहे हैं।
A post shared by sachin shroff (@sachinshroff1) on Oct 30, 2015 at 10:42am PDT
मीडिया में आई खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि सचिन को भूलने की बीमारी है जोकि उन्हें पसंद नहीं है। तो वहीं सचिन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ही खुलासा किया था कि जूही शॉर्ट टेम्पर्ड (जल्द ही गुस्सा हो जाना) हैं।
दोनों की एक 4 साल की बेटी भी है जिसका नाम समायरा है। जिसका जन्म साल 2013 में हुआ था।
We love to pout n love to party..like mamma like baby..
A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar14) on Apr 29, 2017 at 6:11am PDT
बता दें कि 'बिग बॉस 5' की विजेता रहीं जूही और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी। पांच महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था। दोनों ने फरवरी 2009 में जयपुर के एक महल में शाही शादी की थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी जिंदगी में मनमुटाव होने लगा। जूही एक साल से बेटी समायरा के साथ सचिन से अलग रह रही हैं।
Mamma pout.. dont smile thts wht my baby says
A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar14) on Jun 4, 2016 at 2:31am PDT
और पढ़ें: FLASHBACK: जब राजेश खन्ना ने अपने अहं को ठेस पहुंचाने वाली प्रेमिका से लिया बदला
Source : News Nation Bureau