कभी टीवी पर चलता था इनका राज, अब 2 साल से हैं खाली

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक समय छोटे पर्दे पर राज किया. उनका शो 'साथ निभाना साथिया' इतना पॉपुलर था कि टीआरपी पर हमेशा टॉप पर ही रहता था.

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक समय छोटे पर्दे पर राज किया. उनका शो 'साथ निभाना साथिया' इतना पॉपुलर था कि टीआरपी पर हमेशा टॉप पर ही रहता था.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Devoleena

देवोलीना( Photo Credit : सोशल मीडिया)

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक समय छोटे पर्दे पर राज किया. उनका शो 'साथ निभाना साथिया' इतना पॉपुलर था कि टीआरपी पर हमेशा टॉप पर ही रहता था. गोपी बहू वाला उनके किरदार ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी. यह शो सात साल तक चला. साल 2010 में शुरू हुआ यह शो 2017 तक दर्शकों का मनोरंजन करता रहा. इसके बीच में देवोलीना छोटे-मोटे रोल में दूसरी शो में भी नजर आईं लेकिन टीआरपी की रेस में कोई गोपी बहू को पीछे नहीं कर पाया. उनकी इसी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए 'साथ निभाना साथिया-2' भी शुरु हुआ लेकिन दर्शक दोबारा कनेक्ट नहीं कर पाए. देवोलीना बिग बॉस-13 में भी नजर आईं . ये सीजन काफी हिट रहा था लेकिन पर्सनली देवोलीना को इससे कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisment

शो से निकलकर विशाल सिंह के साथ उनका एक म्यूजिक वीडियो आया था. इसके चक्कर में देवोलीना कुछ दिन सुर्खियों में रहीं लेकिन उन्हें कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिला. अब तो आप उन्हें छोटे पर्दे से दूर ही समझिए. क्योंकि अब उन्होंने छोटे पर्दे की राह छोड़ सोशल मीडिया में अपना नया सहारा ढूंढ लिया है. देवोलीना अब इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर पार्टनरशिप और रील के जरिए कमाई कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

शादी को लेकर हुई थीं ट्रोल

देवोलीना ने साल 2022 दिसंबर में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी कर ली. देवोलीना बंगाली हिंदू हैं...शहनवाद से शादी पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. फिलहाल देवोलीना शादी के हनीमून फेज में हैं इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की तस्वीरें ही पोस्ट करती रहती हैं. पिछले एक दो साल से छोटे पर्दे से दूर देवोलीना अपने फुर्सत के पल पति के साथ बिता रही हैं. कमाई की बात करें को एंडोर्समेंट और इवेंट्स के अलावा इंस्टाग्राम देवोलीना का सहारा है.

Devoleena bhattacharjee
Advertisment