New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/14/chhavi-mittal-49.jpg)
अभिनेत्री छवि मित्तल दोबारा मां बन गई हैं. उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम अरहाम हुसैन रखा है. छवि ने मंगलवार को इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी कि, उन्होंने 'दस महीने की गर्भावस्था' के बाद सोमवार को बेटे अरहान को जन्म दिया है.
Advertisment
छवि ने अपने बेटे के हाथ की झलक दिखलाती एक फोटो साझा करते हुए लिखा, "शुभकामनाओं के लिए आप सबका शुक्रिया. मैं अभी भी अस्पताल में हूं और जल्द ही आप सबसे अपने जन्म-कथा साझा करूंगी. "
छवि और मोहित हुसैन की शादी को 14 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है, दोनों की एक छह साल की बेटी भी है.