TV Actress के पति ने 15 महीने के बच्चे को बेरहमी से जमीन पर पटका, FIR दर्ज

टीवी एक्ट्रेस के घर पर लगे सीसीटीवी की वजह से कैद हुए पति के काले कारनामे.

टीवी एक्ट्रेस के घर पर लगे सीसीटीवी की वजह से कैद हुए पति के काले कारनामे.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Chandrika Saha husband

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

टीवी एक्ट्रेस के घर पर लगे सीसीटीवी की वजह से कैद हुए पति के काले कारनामे. वीडियो देख कोई भी हैरान रह जाएगा आखिर कोई पिता अपने 15 महीने के मासूम बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. सीसीटीवी की फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसमें साफ दिख रहा है कि यह शख्स बच्चे को जमीन पर पटक रहा है. ये खौफनाक हरकत देखने के बाद इस एक्ट्रेस ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. अदालत, सीआईडी, सावधान इंडिया और क्राइम अलर्ट जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं चंद्रिका साहा (41 साल) ने जब देखा कि उनका पति अमन मिश्रा (21 साल) अपने 15 महीने के बच्चे को बेडरूम में जमीन पर पटक रहा था तो उनके होश उड़ गए.

Advertisment

एक्ट्रेस सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग लेकर पुलिस के पास पहुंचीं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट की मानें तो मलाड में रहने वालीं चंद्रिका ने पूरी घटना पुलिस को बताई. उन्होंने बताया कि उनका पति अमन बच्चे से खुश नहीं था. शुक्रवार को बच्चा बेडरूम में बहुत रो रहा था और उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. चंद्रिका पहले तो बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचीं और फिर कमरे की सीसीटीवी फुटेज चेक की. एक्ट्रेस ने देखा कि अमन बच्चे को जमीन पर पटक रहा था.

शादी के एक महीने बाद बच्चे की जान का दुश्मन बना पिता

चंद्रिका ने बताया कि वह साल 2020 में अमन से मिली थीं. उस वक्त तक वह अपने पहले पति से तलाक ले चुकी थीं. अमन और उनके बीच अफेयर शुरू हुआ फिर उन्हें पता चला कि वे प्रेग्नेंट हैं. अमन चाहता था कि वह अबॉर्शन करवा लें लेकिन डॉक्टर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इस प्रेग्नेंसी की वजह से दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगीं. बच्चा पैदा हुआ और जब वह 14 महीने का हुआ तो दोनों ने शादी कर ली. शादी के एक महीने बाद अमन को बच्चे के साथ ऐसा बर्ताव करता देख वह हैरान रह गई. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया कि वह किचन में थीं. उन्होंने अपने पति को बच्चे का ध्यान रखने कोकहा था थोड़ी देर बाद देखा कि वह उसे बेडरूम में लेकर चला गया. कुछ ही देर बाद रोने की आवाज आई और धम्म से आवाज आई. वह दौड़कर गई और देखा तो बच्चा जख्मी हालत में फ्लोर पर पड़ा था.

Chandrika saha
      
Advertisment