टीवी की इस एक्ट्रेस को नहीं मिला काम तो बन गईं टीचर, कहा- 'मैंने बहुत समय बर्बाद किया...'

काम न मिलने के चलते और लंबे समय तक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार करने के बाद मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा अब थेरेपिस्ट बन गई हैं.

काम न मिलने के चलते और लंबे समय तक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार करने के बाद मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा अब थेरेपिस्ट बन गई हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aishwarya

Aishwarya Sakhuja( Photo Credit : @ash4sak)

Aishwarya Sakhuja: टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि वह अपनी जिंदगी के नए फेज में जा रही हैं. लंबे समय तक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार करने के बाद इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी है और अब एक थेरेपिस्ट बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने काम न मिलने की वजह से बहुत समय बर्बाद किया. आइए जानते हैं  कि आखिर यह एक्ट्रेस कौन हैं और उन्होंने ये फैसला क्यों लिया? 

'मैंने बहुत समय बर्बाद किया'

Advertisment

इस एक्ट्रेस का नाम है ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja), जो टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रह चुकी हैं. उन्होंने 'सास बिना ससुराल', 'लिफ्ट करा दे' और 'ये है आशिकी' जैसे सीरियल्स में काम किया. इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया है. हालांकि पिछले 5 सालों से एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक नया काम शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस ने थेरेपी की पढ़ाई की और अब वो एक थेरेपिस्ट बनकर पैसे कमा रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या सखुजा ने बताया, 'मैं अपने पास एक अच्छे प्रोजेक्ट के आने का इंतजार कर रही थी. इंतजार के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत समय बर्बाद किया. इसलिए, मैंने सोचा, जब तक मेरी पसंद का कोई प्रोजेक्ट नहीं आता, मुझे इस समय का उपयोग करना चाहिए और मैं पिछले दो सालों से थेरेपी की पढ़ाई कर रही हूं'

थेरेपिस्ट बन चुकी हैं ऐश्वर्या 

सर्टिफाइट थेरेपिस्ट का काम कर रहीं ऐश्वर्या सखुजा ने कहा, 'अब एक थेरेपिस्ट के रूप में काम कर रही हूं, क्लाइंट्स को अटैंड कर रही हूं. मुझे अपना सर्टिफिकेट पिछले महीने जून में मिला. वह तस्वीरें मेरी क्लास की थीं, क्योंकि मैं रिग्रेशन थेरेपी के लिए वर्कशॉप करती हूं. मैं अब इस सब्जेक्ट में ट्रेनर हूं.' इंडस्ट्री की चुनौतियों पर बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, 'मैंने इस इंडस्ट्री में 'आत्महत्या' के कारण बहुत से लोगों को खोया है. इसके उतार-चढ़ाव के साथ मैं इसे व्यक्तिगत रूप से समझती हूं मैं चाहती हूं कि साथी कलाकार मुझसे बात करने में सहज महसूस करें. ताकि मैं उनकी मेंटल हेल्थ के लिए मदद दे सकूं.' बता दें, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पढ़ाते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'एक शिक्षक की भूमिका निभाना...रील के लिए नहीं, रियल के लिए! शिक्षक बनना निश्चित रूप से आसान नहीं है. नई शुरुआत. टीजर की जिंदगी. रील नहीं रियल.'

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hind बॉलीवुड न्यूज Entertainment News Aishwarya Sakhuja Therapist मनोरंजन की खबरें Aishwarya Sakhuja Left Acting Entertainment News in Hind Aishwarya Sakhuja News ऐश्वर्या सखुजा थेरेपिस्ट ऐश्वर्या सखुजा aishwarya sakhuja
Advertisment