Advertisment

'नामकरण' को अलविदा कहेंगी अदिति राठौड़, सीरियल में होने वाली है मौत

'नामकरण' एक रोमांटिक धारावाहिक है। इससे पहले इसमें एक खास किरदार नीला (सयंतनी घोष द्वारा अभिनीत) की मौत से दर्शकों को चौंकाया दिया गया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'नामकरण' को अलविदा कहेंगी अदिति राठौड़, सीरियल में होने वाली है मौत

अदिति राठौड़ (फाइल फोटो)

Advertisment

एक्ट्रेस अदिति राठौड़ टीवी सीरियल 'नामकरण' को अलविदा कहने वाली हैं। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो में उनके किरदार अवनी की मौत दिखाई जाएगी।

अदिति ने कहा, 'हां, इस शो में मुझे मरते हुए दिखाया जाएगा। 'नामकरण' ने एक कलाकार होने के नाते मुझे बहुत कुछ दिया है, तो इसके लिए कुछ भी करूंगी।'

हालांकि, निर्माताओं ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि शो का कथानक कैसे आगे बढ़ेगा। इस तरह की घटनाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा।

'नामकरण' एक रोमांटिक धारावाहिक है। इससे पहले इसमें एक खास किरदार नीला (सयंतनी घोष द्वारा अभिनीत) की मौत से दर्शकों को चौंकाया दिया गया था। शो के निर्माता, फिल्मकार महेश भट्ट ने भी भूमिका निभाने के लिए अभिनेत्री को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर छाई प्रिया प्रकाश ने PM मोदी से धोनी तक को मारी आंख, वायरल हो रहे ये वीडियो

Source : IANS

aditi rathore
Advertisment
Advertisment
Advertisment