Makar Sankranti 2019: TV एक्टर शरद मल्होत्रा ने गरीब बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, यूं सेलिब्रेट किया त्योहार

इस खास मौके पर शरद ने न सिर्फ पतंगबाजी की, बल्कि बच्चों के साथ डांस भी किया. एक NGO ने बच्चों के लिए गिफ्ट्स के खास इंतजाम भी किए थे, जिससे सभी बच्चों के चेहरे खिल गए.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Makar Sankranti 2019: TV एक्टर शरद मल्होत्रा ने गरीब बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, यूं सेलिब्रेट किया त्योहार

TV एक्टर शरद मल्होत्रा (फाइल फोटो)

मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2019) का पर्व आज देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वैसे तो त्योहार हर कोई मनाता है, लेकिन अगर उत्सव ऐसा मनाया जाए कि सभी के चेहरे पर खुशी लाई जा सके तो फिर क्या ही कहना! इस बार मकर संक्रांति पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. टीवी के जाने-माने एक्टर शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) ने गरीब बच्चों के साथ यह त्योहार मनाया और उनके चेहरे पर खुशियां बिखेर दी.

Advertisment

इस खास मौके पर शरद ने न सिर्फ पतंगबाजी की, बल्कि बच्चों के साथ डांस भी किया. एक NGO ने बच्चों के लिए गिफ्ट्स के खास इंतजाम भी किए थे, जिससे सभी बच्चों के चेहरे खिल गए.

ये भी पढ़ें: Video: फेमस कॉमेडियन अली असगर ने शेयर किया ये फनी वीडियो, देखकर हो जाएंगे लोटपोट

बता दें कि शरद ने साल 2006 में 'कभी तो नज़र मिलाओ' सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, सोनी टीवी के 'भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' से इन्हें घर-घर में पहचान मिली. इसके बाद 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' शो में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया.

Source : News Nation Bureau

Sharad Malhotra makar sankranti 2019
      
Advertisment