logo-image

मुंबई: कूपर हॉस्पिटल में हो रहा पोस्टमॉर्टम, दो पुलिसकर्मी भी मौजूद

Sidharth Shukla Death: टेलीविजन के सबसे चर्चित अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है

Updated on: 02 Sep 2021, 07:03 PM

highlights

  • सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
  • बिग बॉस विनर रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला
  • सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है

नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर रह चुके मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का शव कूपर अस्पताल में है, जहां पंचनामा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला कल रात वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. 

यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल को याद आए करीना के पापा, Photo शेयर कर कही ये बात

टेलीविजन के सबसे चर्चित अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) टेलीविजन के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के सीजन 13 में नजर आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने इस शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. सिद्धार्थ तभी से सभी लोगों के पसंदीदा बन गए हैं. साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. हालांकि सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेसमैन बनना चाहते थे.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने एक फेयरनेस क्रीम के एड में भी काम किया. इसके बाद सिद्धार्थ को टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में लीड रोल मिला. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को पहचान कलर्स टेलीविजन के शो 'बालिका वधू' में शिव का किरदार निभा कर मिली. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इसके बाद कलर्स के ही एक शो 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई के साथ नजर आए. शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने साल 2013 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, विशाल आदित्य सिंह को टैग करते हुए एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, 'मैं आधिकारिक तौर पर 40 साल का हो गया हूं, 'लेकिन अभी बुड्ढा नहीं हुआ हूं.'