टीवी टीआरपी रेटिंग: खतरों के खिलाड़ी, लिटिल चैम्पस के साथ तारक मेहता का टॉप 3 में जलवा कायम

खैर, इन सीरियल्स के चाहने वालों के लिए हम 33वें हफ्ते की टीवी की टीआरपी लेकर आए हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
टीवी टीआरपी रेटिंग: खतरों के खिलाड़ी, लिटिल चैम्पस के साथ तारक मेहता का टॉप 3 में जलवा कायम

खतरों के खिलाड़ी ने मारी बाजी (फाईल फोटो)

टेलीविजन की दुनिया में कब किसके सितारे बुलंदी पर आ जाए और कब किसके गर्दिश में यह कह पाना बेहद मुश्किल है। टेलीविजन सितारों के सीरियल्स का भाग्य भी हर सप्ताह आने वाले टीआरपी की रेटिंग पर निर्भर रहता है।

Advertisment

टीआरपी में उतार-चढ़ाव आता रहता है, जो सीरियल पिछले हफ्ते टॉप टीआरपी लिस्ट में होता है, वह अगले ही सप्ताह कब गिर जाए कहा नहीं जा सकता।

ये सब पब्लिक के हाथ में होता है, वो जब चाहे किसी भी सीरियल अर्श पर पहुंचा सकता है और जब चाहे फर्श पर गिरा सकता है। छोटे पर्दे के सीरियल्स का हिट व फ्लॉप इससे ही पता चलता है।

खैर, इन सीरियल्स के चाहने वालों के लिए हम 33वें हफ्ते की टीवी की टीआरपी लेकर आए हैं। टेलीविजन की साप्ताहिक रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा शो अपनी जगह से नीचे फिसला है और कौन टॉप है।

और पढ़ें: गुरमीत सिंह पर ट्विंकल खन्ना बोलीं- 'जब लव चार्जर की बैट्री खत्म हुई'

Source : News Nation Bureau

khatron ke khiladi Latest BARC India Ratings
      
Advertisment