बिग बॉस का नाम सुनते ही जो बात सबसे पहले दिमाग में आती है वो है कॉन्ट्रोवर्सी। बिग बॉस को अगर कॉन्ट्रोवर्सी का शो कहें तो गलत नहीं होगा। आये दिन इसमें कोई ना कोई ड्रामा होता ही रहता है। कभी अली-सारा की शादी की कॉन्ट्रोवर्सी तो कभी डॉली बिन्द्रा की फाइट कॉन्ट्रोवर्सी..तो एक नजर डालते है अभी तक बिग बॉस की सभी कॉन्ट्रोवर्सी-
Source : News Nation Bureau