/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/16/87-695448263-onenew_6.jpg)
सब टीवी के पापुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद का हाल ही में निधन हो गया था। इसके बाद शे के मेकर्स ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए निर्मल सोनी को अप्रोच किया गया है।
निर्मल सोनी ने साल 2010 में भी इसी किरदार को निभाया था, उस दौरान आजाद की सर्जरी हुई थी।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा निर्मल सोनी ने 'चंद्रकांता', 'कुबूल है' टीवी शो और 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'एक्शन जैक्शन' फिल्मों में भी काम किया है।
A post shared by Nirmal Soni (@nirmalsoni1) on Aug 9, 2017 at 5:29am PDT
बता दें कि आज़ाद लंबे समय से अपने वजन को लेकर परेशान थे। उनका वजन 215 किलो था और वो इसके लिए तमाम तरह के इलाज करा रहे थे।
करोड़ों दर्शकों के दिलों पर सालों से राज करने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी की दुनिया में लोकप्रिय सीरयलों में से एक है। 2008 में शुरू हुआ सब चैनल का यह फैमिली कॉमेडी ड्रामा शो 10 सालों से दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
इसे भी पढ़ें: अनुभव सिन्हा ने 'मुल्क' की ट्रोलिंग पर ओपन लेटर लिखकर लताड़ लगाई
Source : News Nation Bureau