Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ हाथी की भूमिका में नजर आयेगा ये एक्टर?

सब टीवी के पापुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद का हाल ही में निधन हो गया था।

सब टीवी के पापुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद का हाल ही में निधन हो गया था।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ हाथी की भूमिका में नजर आयेगा ये एक्टर?

सब टीवी के पापुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद का हाल ही में निधन हो गया था। इसके बाद शे के मेकर्स ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए निर्मल सोनी को अप्रोच किया गया है।

Advertisment

निर्मल सोनी ने साल 2010 में भी इसी किरदार को निभाया था, उस दौरान आजाद की सर्जरी हुई थी।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा निर्मल सोनी ने 'चंद्रकांता', 'कुबूल है' टीवी शो और 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'एक्शन जैक्शन' फिल्मों में भी काम किया है।

बता दें क‍ि आज़ाद लंबे समय से अपने वजन को लेकर परेशान थे। उनका वजन 215 क‍िलो था और वो इसके ल‍िए तमाम तरह के इलाज करा रहे थे।

करोड़ों दर्शकों के दिलों पर सालों से राज करने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी की दुनिया में लोकप्रिय सीरयलों में से एक है। 2008 में शुरू हुआ सब चैनल का यह फैमिली कॉमेडी ड्रामा शो 10 सालों से दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: अनुभव सिन्हा ने 'मुल्क' की ट्रोलिंग पर ओपन लेटर लिखकर लताड़ लगाई

Source : News Nation Bureau

Kavi Kumar Azad kavi kumar azad replacement
      
Advertisment