New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/29/babita-50.jpg)
Jethalal and Babita ( Photo Credit : Still Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Jethalal and Babita ( Photo Credit : Still Images)
टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर भारतीय परिवार में किसी न किसी एक की पहली पसंद है. खासतौर पर जेठालाल (Jethalal) का किरदार लोगों को खूब पसंद आता है. लोगों को जेठालाल और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के बीच की केमेस्ट्री भी काफी पसंद है. खैर बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Babita ji aka Munmun Dutta) एक बार फिर खबरों में आ गई हैं क्यूंकि उन्होंने अपने प्यार का इजहार कर दिया है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) किससे प्यार करती हैं? क्या वो टप्पू (Tappu) है? क्या वो जेठालाल (Jethalal) हैं? चलिए हम आपको बताते हैं.
मुनमुन दत्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Munmun Dutta Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वें बड़े अदब से बता रही हैं कि वें किससे प्यार करती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की वो कोई और नहीं बल्कि वें खुद हैं. जी हां, आपने सही सुना बबीता जी को खुद से प्यार हो गया है. एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी लोगों को पसंद आ रह है और उनका खुद का इसपर बनाया हुआ वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: फिल्म जर्सी फेम मृणाल ठाकुर आखिर क्यों रोया करती थी रातों को ?
आपको बता दें अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही मुनमुन दत्ता को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था. इसकी वजह थी की लोग में ये बात फैली थी कि मुनमुन दत्ता टप्पू यानि राज अनादकत (Raj Anadkat) को डेट कर रही हैं. जो उनसे लगभग 9 साल उम्र में छोटे हैं. मुनमुन दत्ता ने इस खबर को पूरी तरह से नकार दिया था. उन्होंने ने कहा की ये सिर्फ अफवाह है वें ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं. उन्हें खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आ रही है. और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनको उनके फैंस से ये उम्मीद बिलकुल भी नहीं थी.