'बिग बॉस' के बाद '10 का दम' के नए सीजन की मेजबानी करेंगे सलमान खान

रियलिटी टेलीविजन शो '10 का दम' के नए सीजन के साथ सलमान खान छोटे पर्दे पर बहुत जल्द वापसी करेंगे।

रियलिटी टेलीविजन शो '10 का दम' के नए सीजन के साथ सलमान खान छोटे पर्दे पर बहुत जल्द वापसी करेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'बिग बॉस' के बाद '10 का दम' के नए सीजन की मेजबानी करेंगे सलमान खान

सलमान खान (फाइल फोटो)

रियलिटी टेलीविजन शो '10 का दम' के नए सीजन के साथ सलमान खान छोटे पर्दे पर बहुत जल्द वापसी करेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड दानिश खान ने बताया कि 10 का दम की जल्द वापसी होगी।'

Advertisment

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि 'दबंग' स्टार शो के तीसरे सत्र की मेजबानी करेंगे।

दानिश खान ने कहा, 'हमारा मानना है कि 'दस का दम' अब तक का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव शो होगा।'

उन्होंने कहा कि होस्ट के बारे में ऑफिसियल घोषणा एक महीने के भीतर होगी।

बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान की आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे सलमान के साथ कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'टाइगर ज़िंदा है' 'एक था टाइगर' का सीक्वल है।

सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। अब इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

और पढ़ें: पद्मावती विवाद: करणी सेना से मिल रही धमकियों के बाद दीपिका और संजय लीला भंसाली की बढ़ी सुरक्षा

 

Source : IANS

Salman Khan bigg-boss 10 ka dum
      
Advertisment