Advertisment

Lataa Saberwal का गला हुआ खराब, हमेशा के लिए जा सकती है आवाज!

ये रिश्ता क्या कहलाता है में पहली वाली अक्षरा की मां का रोल करने वाली लता सबरवाल इन दिनों बीमार हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Lataa Saberwal

लता सबरवाल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

ये रिश्ता क्या कहलाता है में पहली वाली अक्षरा की मां का रोल करने वाली लता सबरवाल इन दिनों बीमार हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी हालत के बारे में बताया और फैन्स से अपील की कि वे उनके लिए दुआ करें. लता ने लिखा, प्लीज सभी मेरे लिए दुआ करें. हाल में मैं अपने गले की प्रॉब्लम को लेकर ENT स्पेशलिस्ट के पास गई थी. यहां डॉक्टर ने लता को कुछ ऐसी तकलीफ बताई जिसे लेकर वह खासी परेशान हैं. क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें एक ऐसा काम बोल दिया है जो कि उनके लिए बहुत मुश्किल होगा.

चुप कैसे रहेंगी लता ?

एक्ट्रेस ने बताया, डॉक्टर का कहना है कि मेरे वॉइस बॉक्स में गांठें बन गई हैं. इसलिए अभी मुझे कम से कम एक हफ्ते के लिए चुप रहने की सलाह दी है. लता ने बताया कि अभी यह शुरुआती स्टेज है. अगर समय पर सही इलाज ना मिले तो यह गंभीर समस्या बन सकती है. लता ने लिखा, अगर मैंने अपना खयाल ना रखा तो मेरी आवाज बदल सकती है या यह पूरी तरह जा भी सकती है.

publive-image

साथी दे रहे हैं दुआएं

लता की पोस्ट पर 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह ने उनके जल्दी से ठीक होने की दुआ की. उनके फैन्स भी उनके लिए दुआ करते दिखे. राखी ने लिखा, दुआ करती हूं कि आप जल्दी से ठीक हो जाएं. फिक्र ना कीजिए आप दोबारा बोल पाएंगी. आपकी आवाज को कुछ नहीं होगा. लता लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी सेहत से जुड़ी अपडेट फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं.

जाना-पहचाना चेहरा हैं लता

लता सब्रवाल सिल्वर स्क्रीन का पॉपुलर चेहरा हैं. वे ना केवल टीवी बल्कि फिल्मों नें भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. विवाह में उनका भाभी वाला रोल कोई कैसा भुला सकता है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से वह शुरुआत से जुड़ी थीं और अक्षरा के मां के रोल में उन्होंने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ दी.

Lataa Saberwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment