देश में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन (Doordarshan) पर दोबारा शुरू हुआ रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का मशहूर सीरियल 'रामायण' (Ramayan) इस दौरान हर घर में देखा जा रहा है. इस शो के कलाकारों राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil), सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) को उस वक्त भगवान की तरह ही पूजा जाता था. कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग ने इस ऐतिहासिक शो को कालजयी बना दिया. शो अब खत्म होने की कगार पर है ऐसे में हम आपको रामायण से जुड़ी वो बातें बताएंगे जो लोगों को इतनी पसंद आईं कि ट्विटर पर ट्रेंड हो गईं.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने बनाया पिज्जा तो माधुरी दीक्षित ने शेयर की कुकीज रेसिपी, देखें सेलेब्स के लॉकडाउन Video
हाल ही में जब राम जी की सेना द्वारा राम सेतु बनाया गया तो उस वक्त टीवी पर चला रवीन्द्र जैन का गाना 'राम जी की सेना चली' सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इस एपिसोड में दिखाया गया कि भगवान राम अपनी पूरी वानर सेना के साथ समुद्र के इस पार खड़े हैं. भगवान राम सागर से प्रार्थना करते हैं परन्तु सागर उनकी विनती नहीं सुनता और फिर राम क्रोध में धनुष उठाते हैं तभी सागर प्रगट होकर सेतु निर्माण का उपाय बताता है. इसके बाद वानरों की सेना बिना एक क्षण की देरी किए पुल का निर्माण करने लगती है.
पापियो के नाश को, धर्म के प्रकाश को, पाप अनाचार में, घोर अंधकार में, एक नई ज्योति जली, राम जी की सेना चली, राम जी की सेना चली।
किसी हॉलीवुड एक्शन फिल्म की ट्यून से कहीं ज्यादा रोमांचित और जोश भर देने वाले वाला है ये गीत।
फिर से रामायण के प्रसारण के लिए @DDNational का धन्यवाद। pic.twitter.com/Pod1HPqugO
— Varun Puri (@varunpuri1984) April 10, 2020
वहीं समुद्र देव वाला एपिसोड भी सोशल मीडिया की ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल हुआ था. दरअसल इसकी वजह बने थे 'रामायण' में समुद्र देव की भूमिका निभा रहे असलम खान (Aslam Khan). शो में असलम खान (Aslam Khan) ने एक साथ कई किरदार निभाए थे. कभी असलम साधु के रूप में तो कभी सैनिक बने दिखे. वहीं जब असलम खान समुद्र देव बने तो फिर क्या था ट्विटर पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स करने लगे और वो टॉप ट्रेंडिंग में आ गए.
यह भी पढ़ें: अकेलेपन के इस समय में लोगों को उम्मीद देगी ‘हाफ फुल’: नसीरुद्दीन शाह
क्षमा कीजिये प्रभु, समुद्र देव का गेटअप धारण कर रहा था इसलिए आने में विलंब हो गया
- समुद्र देव pic.twitter.com/THZL7xvcaT
— पवन कुमार गुप्ता (@PavanKLGupta) April 11, 2020
वहीं जब कैकई और मंथरा के संवाद वाला एपिसोड़ आया तो रानी कैकेयी और उनकी दासी मंथरा ट्रेंड करती रहीं. रामायण के सभी एपिसोड लोग काफी पसंद कर रहे हैं 80 के दशक जैसा क्रेज अभी भी लोगों में देखा जा सकता है.
If chugli krne wali aunty had a face :#ramayan #manthra #kakyki#रमायण @DDNational #Doordarshan pic.twitter.com/lnvMz7Cs51
— Aarti (@yoda098765) March 31, 2020
इसके बाद रविवार को रामायण में अंगद प्रसंग का वर्णन किया गया. जिसमें वहं राम के दूत बनकर लंका जाते हैं, जहां कोई उनका पैर नहीं हिला पाता. लोगों को रामायण का ये एपिसोड भी काफी पसंद आया और ये भी ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल हो गया.
So here is where i took my batting inspiration from :)
Pair hilana mushkil hi nahi , namumkin hai . #Angad ji Rocks pic.twitter.com/iUBrDyRQUF
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2020
वहीं आज सुबह के एपिसोड की बात करें तो इसमें दिखाया गया कि श्रीराम की सेना ने लंका पर आक्रमण कर दिया वहीं, रावण (Ravan) ने भी सेना को आदेश दे दिया कि वह संग्राम का बिगुल बजा दें और जवाब दें. ऐसे में वानर और राक्षसों में भयानक युद्ध छिड़ गया है. वहीं सुग्रीव ने रावण के सेना नायक वज्रमुश्टि को अपने गदा के प्रहार से हमेशा के लिए खत्म कर दिया.
यह भी पढ़ें: 'Genda Phool' गाने के असली गीतकार रतन कहार संग बादशाह रिकॉर्ड करेंगे सॉन्ग, कहा- रॉयल्टीज भी करूंगा शेयर
🕉️ *रामायण परिवार* 🕉️
ये है टेलीविज़न के इतिहास में सबसे गौरवशाली कीर्तिमान बनाने वाली टीम। रामानन्द सागर जी के नेतृत्व में सिनेमा जगत से सबसे विलक्षण, प्रतिभावान और भाग्यवान कलाकार। pic.twitter.com/ihT58FXkd6— Arun Govil (@arungovil12) April 11, 2020
बता दें कि सोशल मीडिया पर रामायण से जुड़ी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. इसमें रामानंद सागर अपने बेटे और पूरी टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस एतिहासिक तस्वीर को राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा, 'ये है टेलीविजन के इतिहास में सबसे गौरवशाली कीर्तिमान बनाने वाली टीम. रामानन्द सागर जी के नेतृत्व में सिनेमा जगत से सबसे विलक्षण, प्रतिभावान और भाग्यवान कलाकार.'
Source : News Nation Bureau