Advertisment

द कपिल शर्मा शो की गिरी रेटिंग, नच बलिए ने मारी बाजी

शहरी क्षेत्र के टीआरपी आंकड़ों के मुताबिक कपिल शर्मा शो 12वे नंबर पर फिसल गया है। अब यह शो पहले की तरह लोकप्रिय नहीं रहा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
द कपिल शर्मा शो की गिरी  रेटिंग, नच बलिए ने मारी बाजी
Advertisment

फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से 'द कपिल शर्मा शो' के ऊपर मुसीबत के बादल मंडरा रहे है पुराने कलाकारों के शो छोड़ देने के बाद शो की टीआरपी पहले से काफी कम हो गयी है शहरी क्षेत्र के टीआरपी आंकड़ों के मुताबिक कपिल शर्मा शो 12वे नंबर पर फिसल गया है। अब यह शो पहले की तरह लोकप्रिय नहीं रहा है

वहीं सेलेब्स डांस शो नच बलिए ने बाजी मार टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हो गया है

12वे हफ्ते यानी मार्च 17 -23 तक कपिल शर्मा शो 10वे नंबर पर था, 13वे हफ्ते में शो 9वे नंबर पर रहा और अब 14वे हफ्ते में कपिल शर्मा शो टॉप 10 की लिस्ट से गायब हो गया है

और पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन का नया लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

शो मेकर्स के नए कॉमेडियंस बुलाने के बावजूद भी गिरती टीआरपी में कुछ खास उछाल नहीं आया शो में बड़े- बड़े सितारों के आने के बावजूद भी शो पहले की तरह टीआरपी हासिल करने में नाकाम हो गया है

वही कपिल शर्मा के रवीना टंडन वाले शो की रेटिंग सुनील ग्रोवर के इंडियन आइडल ग्रांड फिनाले की रेटिंग से ज्यादा आई है। बार्क इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह में कपिल शर्मा शो के 46 लाख व्यूज है। इंडियन आइडल के ग्रांड फिनाले को 42 लाख व्यूज मिले है।

वहीं सीरियल नागिन 2 , यह रिश्ता क्या कहलाता है, कुमकुम भाग्य, शक्ति-अस्तित्व के एहसास की और शनि टॉप पांच शो की लिस्ट में शामिल है।

और पढ़ें: IPL 2017 Live Score, GL vs RPS: गुजरात लायंस की धमाकेदार शुरुआत, 8 ओवर में 91 रन बने

Source : News Nation Bureau

the kapil sharma show ratings nach baliye indian idol
Advertisment
Advertisment
Advertisment