Confirm: 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग अगले महीने होगी शुरू, फिट हुए लॉफ्टर किंग

पिछले काफ़ी समय से गिरती टीआरपी के चलते ऑफ एयर हुआ 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर टीवी की दुनिया में एंट्री के लिए तैयार है।

पिछले काफ़ी समय से गिरती टीआरपी के चलते ऑफ एयर हुआ 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर टीवी की दुनिया में एंट्री के लिए तैयार है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Confirm: 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग अगले महीने होगी शुरू, फिट हुए लॉफ्टर किंग

द कपिल शर्मा शो की होगी वापसी (फाइल फोटो)

पिछले काफ़ी समय से गिरती टीआरपी के चलते ऑफ एयर हुआ 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर टीवी की दुनिया में एंट्री के लिए तैयार है

Advertisment

कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर गए कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है

शो बंद होने पर उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड जगत तक निराश हुए ऐसे में ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा छोटे परदे पर वापसी करने के लिए तैयार है

कपिल के करीबी सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कपिल अब बिलकुल ठीक है अगले महीने तक कपिल बेंगलुरु से लौट आएंगे 'द कपिल शर्मा शो' अगले महीने तक वापसी करेगा

कपिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग पूरी कर ली है। 'फिरंगी' 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'द कपिल शर्मा शो' अक्टूबर में ऑन एयर होगा। बता दें कि खराब तबियत के चलते कई सितारे सेट से बिना शूट किये लौट गए थे।

गिरती टीआरपी की मार झेल रहे यह शो सोनी चैनल से ऑफ एयर हो गया था

और पढ़ें: TRP ratings week 36: कौन बनेगा करोड़पति ने खतरों के खिलाड़ी को पछाड़ा, बना नंबर 1

शाहरूख खान से लेकर अनिल कपूर, अजय देवगन और एश्वर्या राय तक को शूटिंग बिना पूरा किए वापस लौटना पड़ा।

टेलीविजन चैनल 'सोनी एंटरटेनमेंट' के कपिल के साथ करार एक साल के लिए बढ़ाने की खबर भी आई थी।

कपिल-गिन्नी का हुआ ब्रेकअप

कपिल शर्मा हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में छाये हुए है। डीेएनए में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक कपिल और गिन्नी अब रिलेशनशिप में नहीं है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है। डीएनए की रिपोर्ट में एक और चौका देने वाला खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल की टीम का कोई नजदीकी सदस्य उनके खिलाफ काम कर रहा है और कपिल ये बात मानने को तैयार नहीं है।

विवाद के बाद कई कॉमेडियन्स ने छोड़ा शो

गौरतलब है कि कपिल के साथ विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया है। उनके साथ अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया। यह भी कहा जा रहा था कि टीम के खास मेंबर्स के जाने के बाद चैनल और कपिल के बीच तनाव भी हो गया।

और पढ़ें: ट्विटर के बादशाह बनें शाहरुख खान, लेकिन शहंशाह को नहीं दे पाए मात

Source : News Nation Bureau

Sunil Grover Kapil Sharma the kapil sharma show
Advertisment