कपिल शर्मा का शो होगा बंद, नये लुक के साथ फिर आएगा वापिस

पिछले काफ़ी समय से गिरती टीआरपी से परेशान चल रहे कपिल शर्मा का शो 'दि कपिल शर्मा शो' जल्द ही सोनी चैनल से ऑफ एयर होने वाला है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कपिल शर्मा का शो होगा बंद, नये लुक के साथ फिर आएगा वापिस

कपिल शर्मा का शो होगा बंद, नये लुक के साथ फिर आएगा वापिस

पिछले काफ़ी समय से गिरती टीआरपी से परेशान चल रहे कपिल शर्मा का शो 'दि कपिल शर्मा शो' जल्द ही सोनी चैनल से ऑफ एयर होने वाला है। हाल ही में अपने शो की गिरती टीआरपी को लेकर कपिल शर्मा काफी परेशान नजर आ रहे थे।

Advertisment

खबरों की मानें तो कपिल शर्मा अपने शो कि दमदार स्क्रिप्ट के लिए राज शांडिल्य को रखने वाले थे। पर अब शो को जल्द ही बंद करने की खबर आ रही है। लेकिन कपिल शर्मा शो के फैंस को घबराने की ज़रूरत नही है, क्यूंकी जल्द ही नये लुक के साथ ये शो चैनल पर वापसी करेगा।

शो से जुड़े एक सदस्य ने बात करते हुए कहा,'वर्तमान फॉर्मेट ने अपना कोर्स पूरा कर लिया है सुनील ग्रोवर, अली असगर के शो छोड़ने और भारती सिंह, चंदन प्रभाकर का शो में फिर से प्रवेश कोई समस्या नहीं है। हमने महसूस किया है कि पूरे शो में सुधार की जरूरत है।'

और पढ़ें: कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को दी जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर लिखा ये मैसेज

उन्होने आगे कहा, 'हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सुनील ग्रोवर शो में लौट आएंगे, पर शो के दरवाजे उनके लिए खुले हुये हैं। यदि वह वापसी करना चाहेगें तो उनका स्वागत किया जायेगा।'

बता दें सुनील ग्रोवर और अली असगर जैसे कलाकारों के साथ विवाद और उनके शो को छोड़ने के बाद कपिल शर्मा को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। आपसी विवादों के बाद भी कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर सुनील के लिए एक मैसेज पोस्ट किया और बर्थडे विश किया।

कपिल ने ट्विटर पर लिखा, 'सुनील ग्रोवर पाजी को जन्मदिन की बधाई.. भगवान आपको इस दुनिया की सारी खुशियां दे.. हमेशा की तरह बहुत सारा प्यार।'

और पढ़ें: तो क्या इस तारीख से शुरू होगा 'बिग बॉस- सीजन 11', फैमिली ट्विस्ट लगाएगा तड़का

HIGHLIGHTS

  • कपिल शर्मा का शो होगा बंद
  • नये लुक के साथ फिर आएगा वापिस

Source : News Nation Bureau

the kapil sharma show Chandan Prabhakar Sunil Grover Kapil Sharma SONY
      
Advertisment