/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/05/15-sunil1.jpg)
कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं बनेंगे सुनील ग्रोवर, ट्विटर पर किया कंफर्म
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर मामले में एक के बाद एक खुलासा होने से हर कोई असमंजस में है कि ये जोड़ी एक बार फिर से इस शो में दिखेगी या फिर नहींं।
टीवी जगत में अटकलें थीं कि कपिल शर्माऔर सुनील ग्रोवर जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, लेकिन सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर सभी अटकलों को खारिज कर दिया है।
सुनील ग्रोवरने ट्वीट किया,' मेरा काम सम्मान के साथ मनोरंजन करना है। मेरे लिए पैसा ही सब कुछ नहीं है, कि इसके लिए ही सब कुछ करूं।'
My intentions are to act and to entertain with dignity. For me, money can't be the only reason to do something, or not to do something. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 5, 2017
मीडिया में ऐसी भी खबरें आई थीं कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा 7 अप्रैल यानी इसी शुक्रवार को शो की शूटिंग करेंगे। इसके लिए वह 8, 11 और 12 अप्रैल के शेड्यूल में भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की गुत्थी सुलझी, 7 अप्रैल से होगी शूटिंग!
विवाद के बाद से यही अटकलें लगाई जा रही थी कि सुनील ने शो छोड़ दिया है। दरअसल, सुनील ग्रोवर की इस शो में वापसी की बड़ी उम्मीद की वजह है उनका 23 अप्रैल तक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होना।
अगर यह पूरा नहीं हुआ तो सुनील को इसके बदले में मोटा हर्जाना देना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर जल्द लाएंगे अपना शो, कपिल शर्मा के शो में वापसी करने को नहीं हैं तैयार
Source : News Nation Bureau