Advertisment

The Kapil Sharma Show: रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड को देते थे बहन का सामान, रिद्धिमा ने किया मजेदार खुलासा

ऐसा पहली बार होगा जब नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बेटी रिद्धिमा के साथ किसी शो में एंट्री करेंगी. द कपिल शर्मा शो में के एपिसोड में नीतू और रिद्धिमा की जोड़ी कपूर परिवार से जुड़े कई राज को खोलने वाली है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
riddhimakapoor

रणबीर कपूर को लेकर रिद्धिमा ने किया ये खुलासा( Photo Credit : फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) के साथ कपिल शर्मा के जल्द ही कॉमेडी रिएलिटी शो में नजर आने वाली हैं. ऐसा पहली बार होगा जब नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बेटी रिद्धिमा के साथ किसी शो में एंट्री करेंगी. द कपिल शर्मा शो में के एपिसोड में नीतू और रिद्धिमा की जोड़ी कपूर परिवार से जुड़े कई राज को खोलने वाली है. बातचीत के दौरान कपिल शर्मा, रिद्धिमा से उस समय के बारे में बताने के लिए कहते हैं, जब वह लंदन में पढ़ रही थीं और उनके भाई रणबीर कपूर अनुमति के बिना उनकी चीजें ले लिया करते थे और अपनी गर्लफ्रेंड को दे देते थे.

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने शेयर किया 'पवित्र रिश्ता 2' का ट्रेलर, सुशांत तो ऐसे किया याद

जी हां, रणबीर कपूर अपनी बहन रिद्धिमा की चीजें अपनी गर्लफ्रेंड को दिया करते थे. कपिल शर्मा ने शो में रिद्धिमा कपूर से पूछा कि क्या वह वाक्या बता सकती हैं जब वह लंदन में पढ़ा करती थीं और उनके भाई बिना बताए ही उनकी चीजें अपनी गर्लफ्रेंड को दिया करते थे. इसके जवाब में हंसते हुए रिद्धिमा कहती हैं, 'हां मैं उस वक्त लंदन में पढ़ाई करती थीं. जब छुट्टियों में घर आई तो एक दिन उसकी एक फीमेल फ्रेंड घर मुझसे मिलने घर आई थी. मैंने नोटिस किया कि उसने जो टॉप पहना है वह बिल्कुल मेरी तरह है.'

रिद्धिमा ने बताया कि टॉप देखकर मैंने कहा यही मुझे नहीं मिल रहा था. बाद में पता लगा कि मेरा भाई रणबीर मेरी चीजें निकालकर उसको गिफ्ट कर रहा था. ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी जोर जोर से हंसने लगते हैं. शो में रिद्धिमा कपूर की बात सुनने के बाद नीतू कपूर कहती हैं कि मैंने कभी अपने बच्चों को पैसे नहीं दिए थे. मैंने केवल उतने ही पैसे हमेशा दिए जितनी उन्हें जरूरत थी. मैंने कभी उन्हें बिगाड़ने के लिए पॉकेट मनी नहीं दी. मैं उन्हें पैसे देती थी और यही बहुत था. बता दें कि द कपिल शर्मा का ये एपिसोड इस हफ्ते रविवार को टेलिकास्ट होगा.

HIGHLIGHTS

  • 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएगी नीतू और रिद्धिमा की जोड़ी
  • शो में दोनों रणबीर कपूर को लेकर कई खुलासे करेंगे
  • द कपिल शर्मा शो का ये एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट होगा
Riddhima Kapoor Sahni Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment