New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/kapilsharmasalmankhan-75-5-64.jpg)
कपिल शर्मा (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कपिल शर्मा (फाइल फोटो)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो से हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 'चंदू' (चंदन प्रभाकर) और 'भूरी' (सुमोना चक्रवर्ती) रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- The Kapil sharma Show: शादी के इतने दिनों बाद कपिल ने किया खुलासा, कहा- नहीं जानता हूं...
इस वीडियो को सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. द कपिल शर्मा शो का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ एक कैप्शन में लिखा है, 'भूरी और चंदू का सेंसेनल परफॉर्मेंस. क्या ये चंदू का सपना था या सच?
"Bhuri aur Chandu ka sensational performance. Kya yeh Chandu ka sapna tha ya sach"? dekhiye kal raat #TheKapilSharmaShow par 9:30 baje.@kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick pic.twitter.com/ktrLMXHUBW
— Sony TV (@SonyTV) May 17, 2019
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने बनाया है Kapil Sharma को स्टार
बता दें कि कपिल शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नाम लंदन में एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसके बाद वह दुनिया के सबसे बड़े 'कॉमेडी किंग' बन गए हैं.
Jaaniye kya karege Yogeshwar Dutt jab pakkadege woh koi mujrim ko #TheKapilSharmaShow par, aaj raat 9:30 baje. @DuttYogi @SakshiMalik @manikabatra_TT @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/ydKmM3kKfJ
— Sony TV (@SonyTV) May 19, 2019
कपिल शर्मा का नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' लंदन में दर्ज हुआ है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने कपिल शर्मा को भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक के रूप में चुना था जिसके लिए कपिल को सम्मानित किया गया है. बताते चलें कि कपिल (The Kapil Sharma Show) के इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है. इसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक भी हैं.वहीं भारती ने अपना नया शो शुरू कर दिया है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau