The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के होने वाले बच्चे के लिए अनुपम खेर ने कहा कुछ ऐसा कि सबकी छूट पड़ी हंसी

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के होने वाले बच्चे के लिए अनुपम खेर ने कहा कुछ ऐसा कि सबकी छूट पड़ी हंसी

(फाइल फोटो)

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कॉमे‍डी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो से हमेशा चुटकुलों और एक्टिंग से सबको हंसाते रहते हैं. द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) के नए एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) नजर आने वाले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की जिंदगी में आने वाली है ये बड़ी खुशी

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अनुपम खेर कपिल से कहते है कि आपके जो बच्चा या बच्ची होगी वो बहुत Naughty होने वाला या वाली है. इसके बाद उन्होंने कपिल से सवाल पूछा कि क्या ऐसी कोई खबर है.. इस पर कपिल कहते हैं कि बस आप सब की दुआएं चाहिए.

View this post on Instagram

This weekend #InspectorShamsher vs original #sher 😂 @sonytvofficial

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: जब सलीम खान की वजह से सलमान को मिली ये सजा, शेयर किया किस्सा

अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही अपनी नई फिल्म 'वन डे' में नजर आने वाले हैं. अनुपम खेर की यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में कॉमेडी टेलीविजन शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी. कपिल तब इस शो के विजेता के रूप में उभरे थे और खूब प्रसिद्धि हासिल की थी.

HIGHLIGHTS

  • कपिल शर्मा चुटकुलों और एक्टिंग से सबको हंसाते रहते हैं
  • अनुपम खेर शो में कपिल शर्मा के साथ हंसी-मजाक करते दिखाई देंगे
  • अनुपम खेर जल्द ही अपनी नई फिल्म 'वन डे' में नजर आने वाले हैं

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher Kapil Sharma the kapil sharma show Kapil Sharma wife Ginni Chatrath Kapil Sharma Marriage Kapil Sharma Wife Pregnant
      
Advertisment