New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/kapilsharmasalmankhan-75-5-77.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फाइल फोटो)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो से हमेशा चुटकुलों और एक्टिंग से सबको हंसाते रहते हैं. द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) के नए एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) नजर आने वाले हैं.
Aa rahe hai @AnupamPKher, karne dher saara hungama. Dekhiye #TheKapilSharmaShow mein, iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @eshagupta2811 pic.twitter.com/YIuOIQ7HG4
— Sony TV (@SonyTV) June 10, 2019
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की जिंदगी में आने वाली है ये बड़ी खुशी
सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अनुपम खेर कपिल से कहते है कि आपके जो बच्चा या बच्ची होगी वो बहुत Naughty होने वाला या वाली है. इसके बाद उन्होंने कपिल से सवाल पूछा कि क्या ऐसी कोई खबर है.. इस पर कपिल कहते हैं कि बस आप सब की दुआएं चाहिए.
View this post on InstagramThis weekend #InspectorShamsher vs original #sher 😂 @sonytvofficial
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: जब सलीम खान की वजह से सलमान को मिली ये सजा, शेयर किया किस्सा
अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही अपनी नई फिल्म 'वन डे' में नजर आने वाले हैं. अनुपम खेर की यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में कॉमेडी टेलीविजन शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी. कपिल तब इस शो के विजेता के रूप में उभरे थे और खूब प्रसिद्धि हासिल की थी.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau