The Kapil Sharma Show: जानें क्यों कपिल शर्मा अगले जन्म में बनना चाहते हैं 'बकरा'

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
The Kapil Sharma Show: जानें क्यों कपिल शर्मा अगले जन्म में बनना चाहते हैं 'बकरा'

(फोटो- Twitter)

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कॉमे‍डी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो से हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं. द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) के नए एपिसोड में चॉपस्टिक्स (Chopsticks) के कलाकार अभय देओल (Abhay Deol) और मिथिला पालकर (Mithila Palkar) नजर आएंगे. सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: जब सलीम खान की वजह से सलमान को मिली ये सजा, शेयर किया किस्सा

कपिल शर्मा चॉपस्टिक्स के कलाकार से कह रहे हैं, 'जब आप लोगों का फिल्म में मेकअप हो रहा होता था, तो बकरा भी आपको देख रहा होता होगा.' इसका जवाब देते हुए अभय कहते हैं, 'बकरे का खुद का अपना मेकअप मैन था.' ये बात सुनते ही कपिल शर्मा हैरान रहे जाते हैं कहते हैं, मैं और अर्चना जी अभी तक बाथरूम में ही मेकअप करते हैं.

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show के लिए आई ये बुरी खबर, सुनील ग्रोवर ने कहा...

अर्चना जी अगले जन्म में बकरा, बकरी बनते हैं क्या रखा है ऐसे जीने में.' दरअसल चॉपस्टिक्स फिल्म में एक बकरा भी नजर आया है, जिसका नाम बाहुबली है.

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में सिद्धू का खत, घर,काम और शहर छोड़ सकता कुर्सी नही

View this post on Instagram

#Firangi coming to your homes tomorrow (26th May) on Set Max and Max HD at 12pm #worldtelevisionpremiere #firangi #setmax

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में कॉमेडी टेलीविजन शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी. कपिल तब इस शो के विजेता के रूप में उभरे थे और खूब प्रसिद्धि हासिल की थी. बताते चलें कि कपिल (The Kapil Sharma Show) के इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है. इसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक भी हैं.

HIGHLIGHTS

  • कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो से हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं
  • द कपिल शर्मा शो में चॉपस्टिक्स के कलाकार नजर आएंगे
  • सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है

Source : News Nation Bureau

chopsticks Latest Kapil Sharma Show the kapil sharma show Kapil Sharma Kapil Sharma wife new web series Mithila Palkar Abhay Deol netflix
      
Advertisment