फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई बड़े खुलासे किए. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी क्राइम ड्रामा आधारित फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' की चंबल में शूटिंग के दौरान हुई एक घटना के बारे में खुलासा किया, जिसे सुनकर सब चौंक गए.
वहीं इस फिल्म के निर्देशक साईं कबीर ने उनसे कहा था कि वह काफी बहादूर थीं, जो उन्होंने डकैतों का सामना अकेले ही किया. निर्देशक ने कहा था कि वह क्षेत्र खतरनाक है और फिल्म की शूटिंग के लिए वह उचित जगह नहीं है, लेकिन हमने इस बारे में बिना सोचे फिल्म में वास्तविकता लाने के लिए वहां शूटिंग की.
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी क्लब से इतनी सी दूर है 'तानाजी : द अनसंग वारियर', जानिए अब तक की कमाई
जब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ने उनसे पूछा कि उस जगह में क्या बुराई है, तब निर्माताओं ने उन्हें बताया कि वहां चंबल में डाकू रहते थे. कंगना ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि वो हमें यहां शूटिंग के लिए फिर क्यों लेकर आए. तब उन्होंने बस एक बात कही कि मैं उनका सामना कर सकूं, इतनी साहसी हूं.'
यह भी पढ़ें: Gangubai Kathiawadi First Look: आलिया भट्ट बनीं माफिया क्वीन, देखें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का दमदार पोस्टर
वहीं जब उनसे कपिल ने पूछा कि क्या उनका सामना किसी डकैत से हुआ? इस पर कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा, 'हां, हम जब वापस आ रहे थे, तब डकैतों के एक झुंड से मिले थे. उन्होंने मेरे साथ एक सेल्फी लेने की मांग रखी. कबीर, जो मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने मेरी सुरक्षा की.'
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' (Panga) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना 'पंगा' (Panga) की पूरी कास्ट के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर पहुंची थीं. डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) के निर्देशन में बनी फिल्म 'पंगा' (Panga) 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा कंगना फिल्म 'थलाइवी' में भी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता पर आधारित है. 'थलाइवी' 26 जून 2020 को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau