
सलमान खान और कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद कपिल शर्मा के शो ने खूब सुर्खियां बटोरी। पुराने कलाकारों के शो को अलविदा कह देने के बाद शो की टीआरपी लगातार गिरते जा रही थी। हालांकि शो अब फिर से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गया है।
'द कपिल शर्मा' शो ने अब फिर से टॉप 10 की लिस्ट में वापसी कर ली है। पिछले दो महीने में जब कॉमेडी शो विवादों में घिरा हुआ था तब सलमान खान के शो 'दस का दम' से रिप्लेस करने की खबरे सामने आई थी।
ऐसे में शो के फैंस के लिए खुशखबरी है सलमान खान के फिल्मों में व्यस्त होने के चलते 'दस का दम' के मेकर्स ने शो के शुरु होने वाली डेट को जनवरी 2018 तक बढ़ा दिया है। तो अब कपिल शर्मा के फैंस इसे दिसंबर तक देख सकेंगे।
और पढ़ें: आमिर की 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को दी पटखनी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी
गौरतलब है कि फ्लाइट में मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद कपिल शर्मा शो के पुराने कलाकारों ने शो बॉयकॉट कर दिया था। अली असगर,चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो को अलविदा कह दिया था।
दर्शकों को पहले जैसे न हंसाने के कारण शो की टीआरपी में गिरावट दर्ज गयी थी। शो को फिरसे ट्रैक पर लाने के लिए नए कलाकारों की एंट्री का सिलसिला जारी रहा। हाल ही में ख़बरों के मुताबिक कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर से टीआरपी में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया है।
और पढ़ें: 'काला करिकालन' की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे रजनीकांत, देखें तस्वीरें
Source : News Nation Bureau