'द कपिल शर्मा शो' के चमके सितारे, शो टॉप 10 की लिस्ट में हुआ शामिल

कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर से टीआरपी में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर से टीआरपी में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'द कपिल शर्मा शो' के चमके सितारे, शो टॉप 10 की लिस्ट में हुआ शामिल

कपिल शर्मा

सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से कपिल के शो की रेटिंग गिरती चली जा रही थीअब खबर है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर से टीआरपी में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया है।

एक बार  फिर शो दर्शकों के प्यार पाने में कामयाब होता नजर आ रहा है

Advertisment

इस हफ्ते शो ने 4.1 मिलियन दर्शक जुटाए जबकि पिछले हफ्ते की रेटिंग 3.4 मिलियन थी पुराने कलाकारों के शो छोड़ने के बाद कपिल शर्मा शो की टीआरपी में गिरावट आई थी और यहां तक शो कि बंद होने तक की नौबत आ गयी थी

दर्शकों को फिर से हंसने कि लिए शो में नए कलाकारों की एंट्री के सिलसिला जारी रहा

और पढ़ें: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार

पुराने सदस्यों के शो छाड़ने के बाद उपासना सिंह और परेश गणात्रा की शो में नई एंट्री भी हुई

खबरों के मुताबिक मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में मां सरला का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला शो का हिस्सा बनने जा रही है।

वही, कपिल के शो को अलविदा कहने के बाद सुनील ग्रोवर के अपना नए शो लाने को लेकर भी खबरें सामने आई सुनील ग्रोवर ग्रोवर ने शो से एग्जिट लेने के बाद कई लाइव शो किये

और पढ़ें: 'मिस्टर इंडिया' फिल्म के लिए अनिल कपूर नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन थे पहली पसंद

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma the kapil sharma show TRP
Advertisment