/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/23/kapilsharma-27.jpg)
Kapil Sharma और कीकू शारदा (फोटो: ट्विटर)
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैंस उन्हें फिर से टीवी पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) सोनी टीवी (Sony TV) पर दोबारा प्रसारित होने वाला है. इसका तीसरा टीजर भी सामने आ गया है, जिसे देखकर आप हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वैसे इस टीजर में शो की टेलिकास्ट टाइमिंग का भी खुलासा कर दिया गया है.
The Kapil Sharma Show के नए टीजर में कीकू शारदा, दीपिका को लेकर कपिल का मजाक उड़ाते नजर आएंगे. वहीं, दोनों के बीच की मजेदार बातें सुनकर रणवीर का बुरा हाल हो जाता है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के लिए गाना चाहती है ये सिंगर, दे चुकी है कई सुपरहिट सॉन्ग
Aakhir kinse "move on" karna hai Kapil Sharma ko? Jaaniye #TheKapilSharmaShow mein, 29 December se, har Sat-Sun raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9@kikusharda@haanjichandan@Krushna_KAS@bharti_lalli@sumona24@RochelleMRao@trulyedward@banijayasiapic.twitter.com/QO0ul8hL96
— Sony TV (@SonyTV) December 22, 2018
आपको बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का दूसरा सीजन 29 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसके पहले एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) ठहाके लगाते नजर आएंगे.
फिर 'सिंबा' (Simmba) फिल्म की स्टार कास्ट यानि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) हिस्सा लेने पहुंचेंगे. तीसरे प्रोमो में मेकर्स ने इसी की छोटी-सी झलक दिखाई है.
बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) संग सात फेरे लिए हैं. प्रोफेशनल लाइफ में कई मुश्किलों से बाहर निकलने के बाद वह फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau