आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध

कपिल शर्मा ने मैरी कॉम का उड़ाया मजाक, बॉक्सर को आया गुस्सा; कॉमेडियन बोलें- 'प्लीज माफ करो'

कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हंसी मजाक के बीच अचानक ऐसा क्या हुआ जो मैरी कॉम को गुस्सा आ गया. चलिए जानते हैं...

कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हंसी मजाक के बीच अचानक ऐसा क्या हुआ जो मैरी कॉम को गुस्सा आ गया. चलिए जानते हैं...

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mary Kom

Mary Kom, Kapil Sharma( Photo Credit : Social Media)

Mary Kom Angry With Kapil: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) के नया एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है. इस एपिसोड में स्पोर्ट्स की दुनिया से लेकर देशवासियों के दिलों पर राज करने वालीं बॉक्स मैरी कॉम (Mary Kom), बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) नजर आईं. लेकिन इन सबके बीच अचानक ऐसा क्या हुआ कि मैरी कॉम शो में कपिल से गुस्सा हो गई. वहीं पूरे मामले को फिर शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने संभाला. तो चलिए जानते हैं...

Advertisment

क्यों आया मैरी कॉम को गुस्सा? 

कपिल अपने शो में आने सभी महमानों के साथ मजाक करते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने मैरी के साथ भी किया. दरअसल, मैरी कॉम ने जब कपिल शर्मा को बॉक्सर्स द्वारा पहने जाने वाले माउथ गार्ड को लेकर मजाक किया तो उन्हें गुस्सा आ गया. कपिल ने कहा- 'मैरी जब मैं फिल्मों में बॉक्सिंग देखता हूं तो कोच मैच से पहले खिलाड़ियों के मुंह में कुछ रखते हैं. यह डेनट्योर गार्ड होता है जिसे उनके दांतों को टूटने से बचाने के लिए दिया जाता है, और मैं तब सोचता था कि हर बॉक्सर को मैच से पहले पान क्यों खिलाया जाता है. मुझे इसके बारे में  बहुत बाद में जाकर पता चला था.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

'माफ करो...प्लीज इसे जाने दो'

मैरी कॉम, कपिल के इस मजाक से परेशान होती नजर आईं. कपिल का ये मजाक मैरी को पसंद नहीं आया. इसके बाद कपिल को जैसे ही लगा की वो गुस्सा हैं तो उन्होंने कहा- 'गुस्सा मत हो'. इसपर मैरी कहती हैं 'मैं नाराज नहीं हूं. लेकिन आप बार-बार टांग खींच रहे हो, तो मुझे गुस्सा आ रहा है'. इस मामले को शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने संभालते हुए  मैरी से कहा कि कपिल पर गुस्सा निकाल दें. फिर मैरी ने कहा- 'हम अपने दांतों की सुरक्षा के लिए गार्ड पहनते हैं. आइस हॉकी में इसका इस्तेमाल होता है, लेकिन आपने उसके बारे में कुछ नहीं बोला', जिसके बाद कपिल ने तुरंत मैरी से माफी मांगी और कहा, 'माफ करो. ये मेरी रोजी रोटी है. प्लीज इसे जाने दो'. फिर मैरी मुस्कुराती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- Sania Mirza On Dating: तलाक के बाद प्यार की तलाश में सानिया मिर्जा, कपिल के शो में किया बड़ा खुलासा

Source : News Nation Bureau

Entertainment News मनोरंजन खबरें Sania Mirza The Great Indian Kapil Sharma show सानिया मिर्जा Kapil Sharma मैरी कॉम Mary Kom नेटफ्लिक्स द ग्रेट इंडियन कपिल शो
      
Advertisment