/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/13/tmkoc-babita-ji-hugs-jethalal-72.jpg)
TMKOC Babita Ji Hugs Jethalal( Photo Credit : Social Media)
TMKOC Babita Ji Hugs Jethalal: टीवी का कल्ट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस शो के लीडिंग स्टार दिलीप जोशी (Dilip Joshi) उर्फ जेठालाल (Jethalal) की फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त है. जेठालाल अपनी पड़ोसन बबीता जी (Babita Ji) पर फिदा रहते हैं. ऐसे में जेठालाल और बबीता जी के बीच एक अलग तरह की बॉन्डिंग दिखाई जाती है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बबीता जी जेठालाल को गले लगाती नजर आ रही हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक्साइटमेंट में जेठालाल के गले लग गईं बबीता जी
तारक मेहता शो (Tarak Mehta Show) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ऑफ शोल्डर ब्लू ड्रेस पहने बबीता जी हाथ में ईनाम कूपन लिए खुशी से उछलती नजर आ रही हैं. बबीता जी एक्साइटमेंट मेंअपने पति अय्यर को छोड़ पास में खड़े जेठालाल को गले लगा लेती हैं जिसके बाद जेठालाल शॉक्ड रह जाते हैं. हालांकि, बरसों से बबीता जी पर फिदा जेठालाल इस मोमेंट में अंदर ही अंदर काफी खुश होते नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)
इंटरनेट पर क्रेजी हुए TMKOC फैंस
बबीता और जेठालाल के इस वीडियो को देख TMKOC फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. हर कोई इसे जेठालाल का वनवास खत्म कहकर शेयर कर रहे हैं.
Guyssss just to make FD smile bc TMKOC never fails to make us smile!!
— Ishika (@girl_sig) April 11, 2023
Finallyyyyyy😂😂#TMKOC#Anupamaa#MaAn#Tarakmehtakaooltchasmapic.twitter.com/uBgtx96cTL
इंटरनेट पर तारक मेहता शो मीम्स की बाढ़ आ गई हैं. फैंस जेठालाल और बबीता जी के इस क्यूट वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
The Moment we waited for years 😍😍😍#TMKOC@TMKOC_NTFpic.twitter.com/T2vkfynskW
— Saurabh Jaiswal (@criccrazy100rbh) April 11, 2023
फैंस भी जेठालाल के मन की बात जानकर इस वीडियो पर धड़ल्ले से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जेठालाल का जीवन सफल हो गया...' तो दूसरे ने कमेंट किया- 'आज जेठालाल का वनवास खत्म हो गया.'
that sign of relief, everyone felt it.
— Jatin Chauhan (@JatinLive) April 11, 2023
Ep.3740 😳😍#jethalal#TMKOCpic.twitter.com/r6LjOEiAwD
एक अन्य यूजर ने लिखा- "15 साल बाद बबीता जी ने जेठालाल को गले लगाया है उनका तो जीवन ही धन्य हो गया. आखिरकार सपने पूरे होते हैं."