Advertisment

C ग्रेड फिल्में कर चुकी है टीवी की सबसे 'संस्कारी और सीधी' बहू, Kamsin में किए थे बोल्ड सीन

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे पर्दे का एक क्लासिक शो है. पिछले 15 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा यह शो पॉपुलैरिटी की उसी चोटी पर है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
disha vakani

दिशा वकानी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे पर्दे का एक क्लासिक शो है. पिछले 15 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा यह शो पॉपुलैरिटी की उसी चोटी पर है. इसके किरदारों ने दिलों में ऐसी जगह बनाई कि वो भी जिंदगी का हिस्सा बन गए. जैसे जेठा लाल, बबीता जी, सोढ़ी, नट्टू काका, दया बेन... कलाकारों ने शो छोड़ दिया लेकिन किरदार के नाम पर अब भी वही चेहरे नजर आते हैं. नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्यान नायक ने 3 अक्टूबर 2022 में इस दुनिया को अलविदा कहा और शो को भी सूना कर गए.

दया बेन ने भी नहीं की वापसी

दया बेन जैसा पॉपुलर किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने मेटर्निटी लीव ली. इसके बाद सभी को उनके लौटने का इंतजार था लेकिन वह नहीं लौटीं. कभी कुछ तो कभी कुछ तमाम तरह की बातें सुनने को मिलीं लेकिन दिशा ने वापसी नहीं की. जबकि इस शो से पहले वह इतना बड़ा नाम नहीं थीं.

publive-image

C ग्रेड फिल्में कर चुकी हैं दिशा

सब टीवी के पॉपुलर शो से पहले दिशा छोटे-मोटे रोल के जरिए पैसे कमाया करती थीं. दिशा ने 'ए वेडनसडे', 'जोधा अकबर' और 'लव स्टोरी 2050' जैसी कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए लेकिन दिशा को कोई नाम और पहचान नहीं मिली. ये फिल्में तो भी मेनस्ट्रीम थीं. दिशा ने सीग्रेड फिल्मों में भी काम किया है. साल 1997 में 'कमसिन: द अनटच्ड' नाम से एक फिल्म आई थी. इस फिल्म में दिशा ने काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन दिए थे. वह कोशिश कर रही थीं लेकिन काम नहीं बन रहा था. साल 2008 में उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा मिला और उनकी किस्मत बदल गई. हालांकि लंबे समय से वह शो से गायब हैं और मेकर्स भी अभीतक उनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाए. दर्शकों के दिमाग में बस चुके एक किरदार को रिप्लेस करना मेकर्स के लिए भी बड़ी चुनौती होता है.

Daya Ben TMKOC गुरचरण सिंह लापता
Advertisment
Advertisment
Advertisment