तारक मेहता फेम बबीता जी ने जेठालाल के साथ जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

मुनमुन दत्ता रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी मॉडर्न हैं. मुनमुन दत्ता का मॉडर्न अवतार उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर आया है.

मुनमुन दत्ता रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी मॉडर्न हैं. मुनमुन दत्ता का मॉडर्न अवतार उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर आया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
तारक मेहता फेम बबीता जी ने जेठालाल के साथ जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

टेलीविजन पर आने वाले धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से कौन नहीं परिचित होगा. यह सीरियल दर्शकों की बेहतरीन पसंद में से एक है टीआरपी की नजर से भी सीरियल की परफॉर्मेंस दमदार है. इस सीरियल में मुख्य किरदार में दिलीप जोशी हैं जो कि जेठालाल के किरदार में हैं तो वहीं टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता एक मॉडर्न वूमन बबिता जी के किरदार में हैं. सीरियल में दोनों की केमेस्ट्री में दर्शकों से छिपी नहीं है. आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी मॉडर्न हैं. मुनमुन दत्ता का मॉडर्न अवतार उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर आया है. मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो थिरकतीं हुईं नजर आ रही हैं और जेठालाल भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.

Advertisment
View this post on Instagram

Credits : Song : Maine Tujhko Dekha Movie : Golmaal Again Music : @tseries.official

A post shared by MUNMUN DUTTA 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar) on

आपको बता दें कि सोशल मीडिया में शेयर किए गए इस बीटीएस वीडियो में मुनमुन शो के सेट पर डांस पर्फोर्मेंस की तैयारी कर रही हैं. मुनमुन गोलमाल अगेन के गाने पर थिरक रही हैं. उनके साथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के को-एक्टर जेठालाल यानी दिलीप जोशी और मिस्टर अय्यर भी डांस वीडियो की तैयारी कर रहे हैं. इस वीडियो में बबीता की परफॉर्मेंस काफी रोमांचक दिखाई दे रही है. मुनमुन दत्ता ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, रिसेट गाने के शूट का बीटीएस. इस वीडियो में दिलीप जोशी ब्राउन जैकेट और मिस्टर अय्यर लाल और सफेद रंग की जैकेट में नजर आ रहे हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Munmun Dutta dilip joshi Jethalal babita ji Munmun Dutta Dance Video Viral
      
Advertisment