स्वामी ओम बिग बॉस 10 के फिनाले में ले सकते हैं हिस्सा

ओम स्वामी पर बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन अब खबर है कि उन्हें बिग बॉस के फाइनल में शामिल होने की अनुमति मिल गई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
स्वामी ओम बिग बॉस 10 के फिनाले में ले सकते हैं हिस्सा

Swami om

बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा विवादित कंटेस्टेंट ओम स्वामी जब तक घर में रहें तब तक घर के अन्य प्रतियोगियों के नाक में दम कर के रखा था। लड़कियों से अभद्र व्यवहार हो या अपने साथी प्रतियोगी वानी और रोहन पर यूरिन फेंकना ओम स्वामी ने घर में जब तक रहे अपने व्यवहार से सबको परेशान कर के रखा।

Advertisment

ओम स्वामी के इसी आचरण की वजह से उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया। ओम स्वामी पर बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन अब खबर है कि उन्हें बिग बॉस के फाइनल में शामिल होने की अनुमति मिल गई है।

ओम स्वामी ने घर से निकलने के बाद बिग बॉस बनाने वालों को धमकी दी थी कि अगर उन्हें फिनाले का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा तो वह फिनाले नहीं होने देंगे। साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता की स्वामी को बिग बॉस ने फिनाले में उनकी धमकी की वजह से उन्हें आने की अनुमति दी गई है या इसके पीछे कोई और कारण है। लेकिन जो भी हो ओम स्वामी के फाइनल में आने की खबर ने इस शो को देखने वालो की दिचस्पी जरूर बढ़ा दी है।

Source : News Nation Bureau

Swami Om bigg boss 10
      
Advertisment