/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/06/94-wahkeh.jpeg)
सुनील ग्रोवर और सुनील पाल(फाइल फोटो)
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। फ्लाइट में हुए झगड़े का असर सीधा शो पर भी देखा जा रहा है। कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में किये बर्ताव के लिए ट्विटर के जरिए माफी भी मांगी थी।
कपिल के माफ़ी मांगने के बावजूद सुनील ग्रोवर ने शो का हिस्सा बनने से साफ़ इंकार कर दिया।
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को फिरसे एक साथ लाने के लिए शो पर बुलाये गए कॉमेडियन सुनील पाल ने फेसबुक पर इमोशनल वीडियो साझा कर गुजारिश की है कि दोनों फिर से साथ मिलकर काम करें।
इस वीडियो में सुनील पाल कहते नजर आ रहे है कि कैसे भी करके आप दोनों साथ आ जाइए। वीडियो शेयर करते वक्त सुनील पाल ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के लिए सॉरी भी लिखा है।
द कपिल शर्मा शो की लगातार गिरती टीआरपी के चलते शो मेकर्स ने कॉमेडियन्स राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और अहसान कुरैशी को भी बुलाया था लेकिन उससे भी शो की गिरती टीआरपी पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा।
और पढ़ें: राम गोपाल वर्मा ने मशहूर अभिनेत्री श्री देवी को बताया 'चमत्कार'
मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर की शो में वापसी करने के लिए काफी खबरें आई थी। इस पर सुनील ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा इरादा सम्मान के साथ लोगों को मनोरंजन करने का है। मेरे लिए सिर्फ पैसा एक वजह नहीं हो सकता कि मैं किसी काम को करूं या फिर ना करूं। ‘
My intentions are to act and to entertain with dignity. For me, money can't be the only reason to do something, or not to do something. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 5, 2017
सुनील पाल से पहले राजू श्रीवास्तव ने भी कपिल और सुनील के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी लेकिन बाद में राजू श्रीवास्तव ने अंग्रेजी अखबार को बताया कि सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में फिरसे वापिस नहीं आएंगे।
और पढ़ें: हाफ गर्लफ्रेंड' का डायलॉग प्रोमो हुआ रिलीज, जरूर देखें अर्जुन कपूर का ये बिहारी अंदाज
Source : News Nation Bureau