सुनील ग्रोवर से फैन ने कपिल शर्मा की 'फिरंगी' को लेकर पूछा सवाल, मिला यह जवाब

सुनील ग्रोवर भले ही 'द कपिल शर्मा शो' से दूरी बना चुके हो लेकिन फैंस एक बार फिर कपिल और सुनील की जोड़ी को देखने के लिए बरकरार है।

सुनील ग्रोवर भले ही 'द कपिल शर्मा शो' से दूरी बना चुके हो लेकिन फैंस एक बार फिर कपिल और सुनील की जोड़ी को देखने के लिए बरकरार है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सुनील ग्रोवर से फैन ने कपिल शर्मा की 'फिरंगी' को लेकर पूछा सवाल, मिला यह जवाब

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा (फाइल फोटो)

'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह चुके कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। सुनील ग्रोवर भले ही 'द कपिल शर्मा शो' से दूरी बना चुके हो लेकिन फैंस एक बार फिर कपिल और सुनील की जोड़ी को देखने के लिए बरकरार है।

Advertisment

फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद दोनों के रिश्तों में आई खटास धीरे-धीरे कम होती हुई नजर आ रही है।

हाल ही में ट्विटर पर जब एक फैन ने सुनील से कपिल की आगामी फिल्म 'फिरंगी' के बारे में पूछा तब उन्होंने कुछ यूं जवाब दिया। ट्विटर पर एक फैन ने सुनील ग्रोवर से सवाल किया आप कपिल शर्मा की आगामी फिल्म 'फिरंगी' के बारे में क्या कहोगे?

इसके जवाब में सुनील ने लिखा, 'ऑल द बेस्ट'

और पढ़ें: गौरी खान का नया स्टोर देखने पहुंचे संजय लीला भंसाली ने ये क्या कह दिया

कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के 40 वें जन्मदिन पर बधाई दी थी कपिल शर्मा ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा था 'सुनील ग्रोवर पाजी को जन्मदिन की बधाई भगवान आपको दुनिया की सभी खुशियां दे बहुत-सारा प्यार।'

इसके जवाब में सुनील ग्रोवर ने कपिल को थैंक्यू कहा था

सुनील ग्रोवर ने हाल ही में अपने पुराने साथ कलाकार चंदू चायवाले की खिल्ली उठाई थी

इससे पता चलता है कि कपिल शर्मा से भले ही सुनील ग्रोवर कि अनबन हो लेकिन मशहूर गुलाटी के पुराने सदस्यों से संबंध आज भी अच्छे है।

#Judwaa2: करिश्मा कपूर के साथ 'टन टना टन...' गाने पर थिरके वरुण धवन

विवाद के बाद कई कॉमेडियन्स ने छोड़ा शो

गौरतलब है कि कपिल के साथ विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया है। उनके साथ अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया।

यह भी कहा जा रहा है कि टीम के खास मेंबर्स के जाने के बाद चैनल और कपिल के बीच तनाव भी हो गया है।

और पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर 'बप्पा' के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Source : News Nation Bureau

twitter the kapil sharma show Kapil Sharma Sunil Grover Firangi
Advertisment