द कपिल शर्मा शो में अब कभी नहीं लौटेंगे सुनील ग्रोवर, राजू श्रीवास्तव ने किया खुलासा

अब सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में वापिस नहीं आएंगे। इस बात का खुलासा राजू श्रीवास्तव ने किया जो कि सुनील और कपिल के बीच में सुलह करवाने की कोशिश में लगे है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
द कपिल शर्मा शो में अब कभी नहीं लौटेंगे सुनील ग्रोवर, राजू श्रीवास्तव ने किया खुलासा

सुनील ग्रोवर(फाइल फोटो)

कपिल शर्मा की परेशानियां ख़त्म होने के बजाये दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगडे के बाद से  डॉ मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर की शो में फिरसे वापसी करने या न करने को लेकर खूब चर्चाएं हुई लेकिन अब सच ये है कि सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में अब कभी वापिस नहीं आएंगे

Advertisment

इस बात का खुलासा राजू श्रीवास्तव ने किया जो कि सुनील और कपिल के बीच में सुलह करवाने की कोशिश में लगे है

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव ने कहा कि, 'हाल ही में मैं सुनील ग्रोवर से मिला था जहां हम कपिल के शो के शूट रहे थे उसी के पास सुनील इंडियन आइडल के लिए शूट कर रहे थे।' 

उन्होंने मुझसे कहा, 'राजू भाई आप मुझे काफी समय से जानते हो ऐसा नहीं है कि मैं बहुत घमंडी हूं या मुझे कोई पॉपुलैरिटी का नशा हुआ है लेकिन मेरे साथ बहुत गलत हुआ है मैं शो पर कभी वापस नहीं आऊंगा अगर कपिल सुधर जाए फिर भी मैं वापस नहीं आऊंगा'

इस पूरे विवाद से कपिल के शो पर काफी असर पड़ा  है शो दर्शकों को पहले जैसे हंसाने में नाकाम हो गया है शो मेकर्स ने पुरानी टीम के शो को बायकॉट कर देने के बाद अन्य कॉमेडियन्स को बुलाया लेकिन शो की टीआरपी बढ़ने की बजाए गिरती जा रही है

और पढ़ें: 'इंडियन आइडल' विजेता एलवी रेवंत के बारें में ये 8 खास बातें

कुछ समय पहले चैनल ने कपिल शर्मा शो की जबरदस्‍त टीआरपी को देखते हुए कपिल की डील के पैसे बढ़ा दिए थे। अगले साल के लिए इसे 106 करोड़ करने का एलान किया था चैनल ने साल 2017-18 के लिए कपिल के शो का कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने को लेकर नया कदम उठाया है

मीडिया में आई खबरों के अनुसार गिरती टीआरपी को देखते हुए सोनी चैनल ने कपिल के शो को एक महीने की मोहलत दी है 'द कपिल शर्मा शो' का कॉन्‍ट्रैक्‍ट सोनी इंटरटेनमेंट टेलिविजन्‍स के साथ अगले दो हफ्तों में खत्‍म होने वाला है 

और पढ़ें: 'मेरी प्यारी बिंदु' का पहला ट्रेलर रिलीज: परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना का दिखा समोसा-चटनी लव

Source : News Nation Bureau

the kapil sharma show Sunil Grover Kapil Sharma Raju Srivastav mashhoor gulati
      
Advertisment