कपिल शर्मा की शादी को लेकर उनके को-स्टार सुनील ग्रोवर ने कह दी ये बड़ी बात...

सुनील का 'कानपुर वाले खुरानाज' और कपिल शर्मा का आगामी शो एक समय पर ही प्रसारित होगा। 'कानपुर वाले खुरानाज' का प्रसारण 15 दिसंबर से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा।

author-image
Rashmi Sinha
एडिट
New Update
कपिल शर्मा की शादी को लेकर उनके को-स्टार सुनील ग्रोवर ने कह दी ये बड़ी बात...

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर (फाइल फोटो)

एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (sunil grover) का कहना है कि वह खुश हैं कि उनके साथी कपिल शर्मा शादी कर रहे हैं। सुनील आगामी कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में जल्द नजर आने वाले हैं।

Advertisment

सुनील ने 'कानपुर वाले खुरानाज' के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ अपारशक्ति खुराना, उपासना सिंह और अली असगर जैसे कलाकार भी मौजूद थे।

बता दें कि कपिल शर्मा (kapil Sharma) 12 दिसंबर (December) को जालंधर में प्रेमिका गिन्नी चतरथ (ginni chatrath) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Big Boss विनर शिल्पा शिंदे ने खोला राज, बताया इस सीजन में किस कंटेस्टेंट को करती हैं पसंद!

जब सुनील से कपिल की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, मैं उन्हें शादी की शुभकामनाएं देता हूं। हम दोनों ने साथ में अच्छा काम किया है और अब उनकी नई जर्नी शुरू होने वाली है। मैं कामना करता हूं कि वह ऐसे ही हंसते रहें और लोगों का मनोरंजन करते रहें। वह बहुत प्रतिभाशाली है।'

सुनील का 'कानपुर वाले खुरानाज' और कपिल शर्मा का आगामी शो एक समय पर ही प्रसारित होगा।

'कानपुर वाले खुरानाज' का प्रसारण 15 दिसंबर से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा।

इसके पहले एपिसोड में 'सिंबा' के निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता रणवीर सिह मस्ती करते नजर आएंगे।

Source : IANS

Sunil Grover the kapil sharma show Kapil Sharma
      
Advertisment